*अपनी लापरवाही के चलते खुलेआम तिरंगे का किया गया अपमान ज्ञान देने वाले शिक्षक देश का अपमान करने में अहम भूमिका निभाई*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश

*अपनी लापरवाही के चलते खुलेआम तिरंगे का किया गया अपमान ज्ञान देने वाले शिक्षक देश का अपमान करने में अहम भूमिका निभाई*
सतना जिला
रामनगर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरामोलहाई मैं पदस्थ प्रधाना अध्यापिका हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल की प्रभारी होने के बावजूद भी वह अपनी जवाबदारी नहीं समझ पा रही हैं
और खुलेआम तिरंगे का किया या अपमान मतलब हमारे देश का अपमान जी हां
15 अगस्त 2021 को पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय गीत गाकर के राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है लेकिन यही एक ऐसा मामला सामने आया कि शान एवं बान के साथ ध्वजारोहण सुबह 7:46 बजे के लगभग झंडा फहराया गया लेकिन जिम्मेदार प्रभारी रजनी पोरवाल सूर्य अस्त होने के पहले यह ध्वजारोहण को सम्मान के साथ उतारना चाहिए लेकिन देवरामोलहाई माध्यमिक एवं हाई स्कूल में रात्रि लगभग 8:00 बजे तक ध्वजारोहण एवं झंडा नहीं उतारा गया
जिसकी जानकारी गांव के प्रतिष्ठित नागरिक पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच और गांव के नागरिक के द्वारा जानकारी दी गई जानकारी पाते ही रामनगर तहसीलदार से दूरभाष में जानकारी दी गई तो तहसीलदार के द्वारा वर्तमान सरपंच को मौके पर पहुंचने के लिए दूरभाष से कहा गया और मौके पर ही पंचनामा को बना कर प्रेषित करने का आदेशित किया गया
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान यह पूरे भारत का अपमान है ऐसे लापरवाह जिम्मेदार के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए कार्यवाही उच्च अधिकारी के द्वारा करना चाहिए जो कि ऐसा राष्ट्रीय ध्वज का तिरंगे का अपमान ना हो जो व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित किया वह अपमान सहने लायक नहीं है कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए
सच्चाई में कोई समझौता नहीं
जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक सच्चाई का कलम नहीं रुकेगी
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ से मध्य प्रदेश हेड के साथ संभागी ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता भी इस घटना में मौके पर रहे मौजूद*✍️✍️✍️✍️