म.प्र.पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू

म.प्र.पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू
चन्द्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
जमुना / कोतमा
म.प्र.पटवारी संघ भोपाल के आह्वान पर तहसील इकाई कोतमा के समस्त पटवारी दिन बुधवार दिनांक 11 अगस्त 2921 को अपने सभी भू अभिलेख रिकॉर्ड को तहसील कार्यालय में जमा कर हड़ताल पर चले गए है।
तीन सूत्री मांगों को लेकर हो रही हड़ताल
ज्ञात हो कि म.प्र.पटवारी संघ द्वारा अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में जिला व तहसील स्तर पर ज्ञापन दिया गया था जिसमे यह कहा गया था कि अगर निश्चित समय पर हमारी मांगे पूर्ण नही की गई तो 10/08/2021 से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल किया जावेगा।
यह है मांग
पहली मांग.2800 ग्रेड पे दिया जाय
दूसरी मांग ग्रह जिले में स्थांतरण किया जावे
तीसरी मांग CPCT परीक्षा की अनिवार्यता खत्म हो
हड़ताल के शुभारम्भ पर तहसील अध्यक्ष महेश अहिरवार,प्रदेश उपाध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा,सचिव रामसिंह, जिला मिडिया प्रभारी प्रवीण तिवारी व अन्य संघ के पदाधिकारी व पटवारी उपस्थिति रहे।




