बाड़ी-बसेड़ी विधायक बैरवा ने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर दिए कई सौगातें – गिर्राज सिँह मलिंगा/ पढ़े क्या है सच*
जिला धौलपुर राजस्थान

बसेड़ी विधायक बैरवा ने क्षेत्र में विकास कार्यों की दी गई कई सौगातें – गिर्राज सिँह मलिंगा
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )8अगस्त
बसेड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत महू गुलावली में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि पूजन हुआ बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन समारोह में शिरकत की ।

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बाड़ी विधायक मलिंगा ने कहा कि महू गुलावली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन जाने के बाद कई गांव के लोगों को इसका फायदा उन्होंने बसेड़ी क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए पूर्व भाजपा विधायकों सुखराम कोली रानी कोली और पिछली भाजपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा मलिंगा ने कहा कि भाजपा के नेता करते कुछ नहीं है झूठ बोलने में आगे रहते हैं
उन्होंने कहा बसेड़ी से पूर्व मंत्री बृजराज सिंह परमार पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री भैरव सिंह शेखावत का साथ दिया लेकिन भाजपा वालों ने उनकी मृत्यु के बाद ना तो उनकी पत्नी को टिकट दिया ना उनके बेटे को इससे आप समझ सकते हैं
भाजपा वालों की क्या नीति है।

मलिंगा ने विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के 3 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की ।
उन्होंने कहा कि उन्होंने बसेड़ी और सरमथुरा में नगर पालिका ,बसेड़ी में मुंसिफ कोर्ट खैमरी में कृषि महाविद्यालय सहित महू गुलावली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई बड़े कार्य स्वीकृत कराकर क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दी हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसेड़ी विधायक बैरवा ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए मैं किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगा और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ मिलकर बाड़ी एवं बसेड़ी दोनों विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा और मिलकर काम करूँगाग।

इसी का नतीजा है कि आज महू गुलावली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुआ है जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ के रूप में मिलेगा
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.गोपाल गोयल बसेड़ी एसडीएम सुभाष यादव खंड ब्लॉक अधिकारी मदन लाल बेरवा ब्लॉक सीएमएचओ महेश बंसल पूर्व प्रधान बद्री सिंह परमार युवा कांग्रेस नेता भगवान सिँह कुशवाह,सत्येंद्र कौशिक,संजीव गहलोत, मुस्ताक खान रामबली ठेकेदार,विनोद शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, कैथरी के पूर्व सरपंच सतीश सिंह परमार ,सरपंच देवेंद्र सिंह परमार, सरपंच श्याम परमार ,सरपंच हरिओम परमार, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
(राजस्थान स्टेट हेड धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)
कृपया समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क




