Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवाविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*नगर परिषदों में फर्जी भर्ती/संविलियन में नेता, अधिकारी और पत्रकारो ने निभाई सहभागिता*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नगर परिषदों में फर्जी भर्ती/संविलियन में नेता, अधिकारी और पत्रकारो ने निभाई सहभागिता

अपने बेटा, बेटी, पत्नी और करीबियों को दिलवाई फर्जी नियुक्ति ?

नगरीय निकाय में डेढ़ सौ कर्मचारियों की अवैध नियुक्ति, मामला दबाने नेता-अधिकारी लगा रहे एड़ी चोटी का जोर….

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनूपपुर / सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में नेता – अधिकारी और कुछ पत्रकार मिलकर डेढ़ सौ कर्मचारियों का भर्ती घोटाला किया है। नवगठित 3 नगरीय निकायों में हुवे इस घोटाले को दबाने के लिए अब यही नेता और अधिकारी जी जान लगा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले में 3 नए नगर परिषद बंनगवां, डोला, डुमर – कछार बनाने की घोषणा की थी। मध्यप्रदेश शासन ने जनवरी 2021 से विधिवत नगर परिषद के गठन की सूचना जारी की तथा प्रशासक नियुक्त किए। नियुक्त प्रशासक एवम पुराने ग्राम पंचायत के सचिव ने मिलकर तीनो नगरी निकायों में 50-50 कर्मचारियों का नाम दिया और चुपके से उन सबका संविलियन नगरी निकाय के कर्मचारियों के रूप में करवा लिया ? इसके लिए न किसी समाचार पत्र में विज्ञापन निकला और न ही कोई साक्षात्कार लिया गया। बीजेपी और कांग्रेस नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों व कुछ पत्रकारों के पुत्र/पुत्रियों, पत्नी को संविलियन के नाम पर नगरी निकाय में नियुक्ति दे दी गयी ?।

मार्च 2021 में इसकी जानकारी तीनो नगरी निकाय के युवाओं को हुई तो उन्होंने आंदोलन करना शुरू किया। आंदोलन के दौरान एवं RTI कार्यकर्ताओं के द्वारा मांगी गई जानकारी के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासक एवं सचिव ने मिलकर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर तीनों नगर परिषद में पैसे एवं पहुंच वालो को फ़र्ज़ी प्रस्ताव बनाकर सबको नियमित कर्मचारी बना दिया ? इस पूरे फर्ज़ीवाड़े में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और प्रशासनिक अधिकारियो ने अहम भूमिका अदा की ? इसमे JD कार्यालय शहडोल में पदस्त अधिकारी-कर्मचारी भी सम्मलित हैं। पूरी फर्जी भर्ती/संविलियन में भाजपा व कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं से लेकर जिला स्तर तक के नेताओ ने अपने लोगो को शामिल करवाया इनके अलावा एक प्रशासनिक अधिकारी ने भी अपने रिश्तेदार की फर्जी नियुक्ति / संविलियन करवाया पूरे फर्जी घोटाले का मामला उठाने वाले पत्रकार भी फर्जी भर्ती/संविलियन में पीछे नही है पत्रकारों ने भी अपने भाई, बेटी और पत्नी का की फर्जी भर्ती/संविलियन करवाया ।

नियमतः सिर्फ 2 कर्मचारियों को हो सकता है संविलियन

मजे की बात यह है कि मध्यप्रदेश के किसी भी पंचायत में पंचायतीराज अधिनियम के अनुसार केवल 2 कर्मचारी सरकारी होते है जिनका उनकी सहमति से संविलयन किया जा सकता है ज़्यादा लोग कार्य नहीं करते किन्तु संविलियन के नाम पर 50 – 50 लोगों का संविलियन करवा लिया गया भर्ष्टाचार का आलम यह है कि वर्तमान नगरी निकाय के अधिकारी को यह नहीं पता है कि उनके पास कितने नियमित कर्मचारी हैं। आंदोलनकारियों को बैंक से वेतन सूची प्राप्त हुई है, उसी सूची के आधार पर यह खुलासा हुआ है।
मध्यप्रदेश शासन ने इसपर संज्ञान लेते हुए जांच करवाने का एक आदेश जारी किया था ।

जे डी कार्यालय को सौंपी गई है जांच

सूत्र बताते है कि नगर परिषदों में हुए फर्जी संविलियन/भर्ती की जांच जॉइंट-डायरेक्टर कार्यालय शहडोल को सौंपा गया जो कि खुद इस पूरे भर्ष्टाचार में शामिल है ?

सीएमओ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम करने दिया गया है ज्ञापन

भ्रष्टाचार को संरक्षण देने एवं लोक सेवक का कार्य सुचारू रूप से न करने के कारण आंदोलनकारियों ने वर्तमान CMO के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई है।

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से खड़े हो रहे सवाल

इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के अलावा स्थानीय
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है और जिला प्रशासन है कि पूरे मामले में कैमरे में कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है ।

एक इंजीनियर को माना जा रहा है फर्जी भर्ती का मास्टर माइंड

सूत्र बताते है कि तीनो नगर परिषद में फर्जी संविलियन/भर्ती हुई है उसका मास्टर माइंड एक इंजीनियर है जो पूर्व में अनूपपुर की लगभग सभी नगर पालिका/नगर परिषद में रह चुके है जो वर्तमान में जे डी कार्यालय में पदस्थ है ?

इनका कहना है

जे डी ने रिक्त पदों में भर्ती के लिए ऊपर पत्र लिखा होगा उसके आधार पर किया होगा, संविलियन के संबंध में मुझे जानकारी नही है, जो जांच हो रही है उसके बाद जो निर्णय आएगा कार्यवाही की जाएगी ।

बिसाहू लाल सिंह
खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवम उपभोक्ता संरक्षण मंत्री , मध्यप्रदेश शासन

ग्राम पंचायत में केवल दो ही कर्मचारी रहते है रोजगार सहायक और सचिव जिनका संविलियन उनकी सहमति से नगर परिषद में किया जा सकता है ।

व्ही एम मिश्रा
सी ई ओ, जनपद पंचायत अनूपपुर

सारे संविलियन पूर्व में प्रभार में रहे सी एम ओ द्वारा फरवरी किये गए थे मैं यहाँ मई से हु , पूर्व प्रभारी सी एम ओ द्वारा ऊपर संविलियन के लिए दस्तावेज भेजे गये है लेकिन अभी तक किसी का संविलियन हुआ नही है ।

राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा
सी एम ओ
नगर परिषद बनगवाँ

तीनो नगर परिषदों में 50 – 50 लोगो का संविलियन कर दिया गया ,यहाँ के प्रशासक विजय डेहरिया के रिश्तेदार , भाजपा नेताओं, कांग्रेस नेताओं के रिस्तेदार, पत्रकारों के परिवार के लोगो की अवैध भर्ती/संविलियन कर दिया गया है ।

जे पी श्रीवास्तव
इंटक नेता

स्थानीय योग्य लोगो को छोड़कर तीनो नगर परिषदों में भाजपा नेताओं के रिश्तेदारो, किसी सी एम ओ के पुत्र व दूसरे राज्यो के लोगो का नियम विरुद्ध तरीके से संविलियन किया गया है और पूरे मामले को दबाने के लिए एक प्रभारी सी एम ओ की नियुक्ति कर दी गई है। जिनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम करने के लिए मैने ज्ञापन दिया है ।

गुड्डू चौहान
जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस

Related Articles

Back to top button