*केंद्रीय सरकार ने कहां कृषि बाजार के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना है / किसानों को जानना है बेहद जरूरी*
नई दिल्ली भारत

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
कृषि बाजार के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना
पोस्ट किया गया: 30 JUL 2021 6:49 PM पीआईबी दिल्ली द्वारा
सरकार विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना – कृषि और संबद्ध क्षेत्र कायाकल्प (आरकेवीवाई-रफ़्तार) योजना, कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) के लिए लाभकारी दृष्टिकोण के माध्यम से देश में कृषि बाजार / बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सक्रिय रूप से और लगातार लगी हुई है। ,
एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH), राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) और कृषि विपणन अवसंरचना (AMI) कृषि विपणन के लिए एकीकृत योजना (ISAM) की उप-योजना।
एआईएफ योजना कृषि उत्पाद विपणन समितियों (एपीएमसी) को रुपये तक के ऋण पर ब्याज सबवेंशन के संदर्भ में वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
2 करोड़। सरकार ई-नाम योजना के तहत प्रति मंडी 75 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता प्रदान कर रही है ताकि कंप्यूटर हार्डवेयर, आईटी बुनियादी ढांचे, परख उपकरणों आदि के खर्च को पूरा किया जा सके और सफाई, ग्रेडिंग और पैकेजिंग सुविधाओं के निर्माण के लिए और एक कंपोज़ भी बनाया जा सके।टी ई-नाम मंडियों में इकाई।
कृषि बाजारों और बाजार के बुनियादी ढांचे के विकास ने किसानों को कृषि खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने में मदद की है।
तीसरे अग्रिम अनुमान (2020-21) के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 305.44 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि 2019-20 के दौरान प्राप्त 297.50 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 7.94 मिलियन टन अधिक है।
यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें)