*बैहार घाट में पूर्व विधायकों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

- बैहार घाट में पूर्व विधायकों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर / भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के साथ प्रदेश के सात- आठ पूर्व विधायकों के काफिले का एक वाहन बैहार घाट में अनियंत्रित होकर मार्ग के बाहर खाई की ओर गिरते हुए पेड़ में फंस गई।
तभी जे सी बी मौके पर बुलवाई गयी और समाचार लिखे जाने तक वाहन घाट से निकाला नही जा सका है। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है।
मौके पर उपस्थित सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर से अमरकंटक के लिये तीन वाहनों का काफिला निकला था। किरर घाट क्षति ग्रस्त होने से मार्ग डायवर्ट किया गया है।
जिसके कारण सभी वाहनों काआवागमन अनूपपुर जैतहरी से गोबरी बैहार होते हुए अमरकंटक पहुंचा जा रहा है।
बैहार घाट में काफिले के एक वाहन से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वह घाट में घुस गयी।
गनीमत यह थी कि वह नीचे जा कर एक पेड़ मे अटक गयी। बतलाया गया है कि इस वाहन में पूर्व विधायक गौतम टेकवाल उपस्थित थे।
किसी तरह की चोट किसी को भी नहीं आई है। अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के साथ इस काफिले में पूर्व विधायक यशवंत सिंह हाडा, अरुण भीमावत, मोहन शर्मा के साथ अन्य तीन पूर्व विधायक अमरकंटक प्रवास पर जा रहे थे।