*विधानसभा निर्वाचन-2023 में एक ही मतदान केंद्र पर रहेगा एक परिवार का नाम*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*विधानसभा निर्वाचन-2023 में एक ही मतदान केंद्र पर रहेगा एक परिवार का नाम*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की
गतिविधियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मध्य प्रदेश जिला सतना में 22 जून 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की गतिविधियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
ऑनलाइन हुई इस समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी 52 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि एक परिवार का नाम एक ही मतदान केंद्र पर रहे। 2 किमी से अधिक दूरी पर कोई मतदान केंद्र न होे, एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाता न हो, मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करने, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मतदान केंद्र पर रैंप, पानी, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो बढ़ाने, फॉर्म 6,7,8 के लंबित प्रकरणों का निराकरण कराने, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की जांच करने, दूसरे प्रदेश के बॉर्डर वाले जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करने, मॉडल पोलिंग और पिंक पोलिंग बूथ बनाने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधि में गति लाने, शैडो एरिया वाले मतदान केंद्रों का सत्यापन करने, द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों के दौरान समस्त बीएलओ 2 से 31 अगस्त तक अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
Y7
बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, श्री बसंत कुर्रे उपस्थित रहे। सतना के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।