*भारतीय संघ मजदूर बीएमएस की निकाली गई बाइक रैली*
सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश

भारतीय मजदूर संघ भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय श्रमिक संगठन है, इसकी स्थापना भोपाल में महान विचारक स्वर्गीय दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जन्मदिवस 23 जुलाई 1955 को हुई। जिसके उपरांत 23 जुलाई को भारत के सभी जगह पर भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया जाता है कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास देखा जाता है एवं कार्यकर्ता, जिलापदाधिकारी तथा मजदूरों समेत स्थापना दिवस मनाया जाता है।

इसी क्रम में आज जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश में भी भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मनाया गया एवं बाइक
रैली करके लोगों को बीएमएस के बारे में तथा इसके उद्देश्यों के बारे में सभी को बताया गया।

आज जिला सिंगरौली में भारतीय मजदूर संघ बीएमएस की बाइक रैली -माजन मोड़ सर्किट हाउस से शुरू होकर विंध्य नगर चौराहे तक तथा उसी क्रम में वापसी के साथ अंबेडकर चौक थाना रोड होते हुए कलेक्ट्रेट के पास पहुंच कर कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिसमें मुख्य रुप से कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही – श्रीमती संध्या मिश्रा बहन जी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) एवं श्री रंजीत सिंह चंदेल (जिला मंत्री), श्री निर्मेश कुमार तिवारी (जिला कोषाध्यक्ष) ,श्री शशि पाल सिंह (जिला संगठन कार्यालय मंत्री), अनूप दुबे, शशि प्रकाश दुबे, अनुज श्रीवास्तव, आशीष दुबे, सूरज, विशाल दुबे, शिवेंद्र तिवारी, अंकित पांडे, रविंद्र, अंजनी, विष्णु दुबे, मुनीलाल जी, मोहन प्रसाद जी,अंबिका प्रसाद जी, श्रीमती कुंज कुमारी कृषि ग्रामीण उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा मति पांडे ग्रामीण अध्यक्ष श्रीसंत लालसा कार्यालय मंत्री मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ सिंगरौली एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता भाई बंधु बहन मौजूद रहे
जिनमें की काफी ऊर्जा एवं हर्षोल्लास देखा गया तथा कार्यक्रम का समापन हुआ।




