Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू की गई दस्तक अभियान*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू की गई दस्तक अभियान

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक दस्तक अभियान के तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में ब्लॉक मेडिकल आफीसर डॉ.सुरेंद्र सिंह की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम आयोजित कर एक माह तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत की गई।

बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा अभियान

अभियान के दौरान समुदाय स्तर पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में प्रमुख बाल्य कालीन बीमारियों यथा गम्भीर कुपोषण गम्भीर एनीमिया निमोनिया दस्त रोग निर्जलीकरण खतरे के लक्षणों जन्मजात विकृतियाँ अन्य बीमारियों आदि की सक्रिय पहचान कर शीघ्र प्रबंधन सुनिष्चित करने के उद्देश्य से ब्यापक पैमाने पर यह अभियान चलाया जा रहा है जिससे बाल मृत्यु दर में कमी लायी जा सके।

अभियान के दौरान कौन कौन रहेगा उपस्थित

अभियान के दौरान एएनएम आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दल द्वारा घर – घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की दस्तक दी जाकर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिष्चित किया जायेगा।

दस्तक अभियान में आम जनमानस करे सहयोग

टीकाकरण अधिकारी के निर्देशन में ब्लॉक मेडिकल आफीसर की मौजूदगी में उक्त अभियान में दस्तक दल द्वारा समुदाय में नवजातों एवं बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल 5 वर्ष से कम के उम्र के बच्चों में शैषव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान प्रबंधन एवं रेफरल 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान रेफरल एवं प्रबंधन 6 माह से 5 वर्ष के समस्त बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में ओआरएस पहुंचाना 9 माह से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को विटामिन ‘‘ए’’ अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलम्ब की पहचान समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति व्यववहार को बढ़ावा देना एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फालोअप को प्रोत्साहन गृहभेंट के दौरान आंषिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों के टीकाकरण स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से लिया जाना है।

कोविड-19 के लक्षण पाये जाने पर तत्यकाल कराएं जांच

दस्तक के दौरान बच्चों में कोविड – 19 के लक्षण मिलने पर बच्चे को तत्यकाल कोविड – 19 जांच हेतु रेफर किया जाये आमजन से अपील की गई है कि वह अपने ग्राम में आयोजित होने वाले दस्तक अभियान के दिनों में उपस्थित रहकर अपने बच्चों की जांच अवष्य करायें एवं बीमार बच्चों के उचित उपचार एवं देखभाल में शासन को सहयोग प्रदान करें। साथ ही दस्तक अभियानों की जानकारी समुदाय के अन्य लोगों को भी दें जिससे अभियान में अधिक से अधिक बच्चों तक लाभ पहुँचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button