Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*चौपट विद्युत व्यवस्था से परेशान जनता, मेंटिनेंस के नाम लाखों का खेल*

शहडोल जिला मध्यप्रदेश

चौपट विद्युत व्यवस्था से परेशान जनता, मेंटिनेंस के नाम लाखों का खेल

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

शहडोल / जिले की विद्युत व्यवस्था इन दिनों चौपट है,अधिकारियों की लापरवाही से लोग परेशान हैं,बरसात आने से पहले ही मेंटेनेंस के नाम पर बत्ती गुल रहती है।पता करने पर बताया जाता है कि परमिट है मगर काम कहां होता है और क्या होता है यह सबको पता है। सीधे – सीधे कहा जाए तो विद्युत विभाग की कमाई का सीजन होता है जो मेंटेनेंस के नाम पर कागजों में खर्च कर जेल में डाला जाता है अगर इतना बड़ा विभाग अपने पूरे लाव लश्कर के साथ महीनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाता है और लाखों खर्च करने के बाद भी व्यवस्था बद से बदतर ही रहती है तो कहीं ना कहीं अधिकारियों पर उंगली उठना लाजमी है। कुछ ऐसा ही हाल इस समय जैतपुर और केशवाही क्षेत्र में है

जहां लोग इन दिनों बिजली के दर्शन को भी तरसते हैं खासकर जब से प्रभारी एई इसराइल खान ने पदभार संभाला है।धनपुरी क्षेत्र के लोग इसराइल खान की कार्यप्रणाली से अच्छे से अवगत हैं अब उनके कार्य शैली का खामियाजा जैतपुर और केशवाही क्षेत्र के लोग भी भोग रहे हैं। विद्युत विभाग के ट्रिपिंग से पूरे जिले के लोग परेशान हैं लोगों में गुस्सा है इस गुस्से के शिकार वो छोटे कर्मचारी बन रहे हैं जो रात रात भर जाग के विद्युत व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में जुटे रहते हैं उन्हें आम जनता की गाली और बातें सुननी पड़ती है कुछ जेई क्षेत्रों में घूम-घूम अपनी टीम का हाथ बटाने की कोशिश में तो रहते हैं मगर जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तो लोगों का फोन ही नहीं उठाते चाहे कितनी भी बड़ी समस्या क्यों ना हो जाए अगर गलती से फोन उठ भी गया तो 1912 में शिकायत दर्ज कराने को कह पल्ला झाड़ लिया जाता है।

डर तो इस बात का है कि किसी क्षेत्र में कोई बड़ी घटना न घट जाए और वह निशाना बन जाए जो पूरे मनोबल से अपने कार्य में जुटा है ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और भी बदतर है यहां बिजली 24 घंटे भी गोल रहे तो एसी कमरे में बैठने वाले अधिकारियों को फर्क नहीं पड़ता।

गोडारू में महीनों से जला ट्रांसफार्मर

गोहपारू क्षेत्र के गोडारू गांव में लगभग 1 महीने से ट्रांसफार्मर जला है जिसकी सूचना जेई से लेकर एसई तक को है जहां सरपंच ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर भी अवगत कराया फिर भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा तो क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी से फोन कराया गया बिजली विभाग के अफसरों से गांव की बंद बिजली व्यवस्था की समस्या बताई गई यहां तक महीने भर में बताया गया कि विधायक द्वारा चार बार अधिकारियों को फोन कर बिजली व्यवस्था दुरस्त करने को कहा गया मगर इन अफसरों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा। यह अधिकारी अगर विधायक की नहीं सुनते तो आम लोगों की क्या सुनते होंगे यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

चक्काजाम के साथ होगा सब स्टेशन का घेराव

संभागीय मुख्यालय से सटे छतवई में भी बिजली की समस्या से लोग परेशान है यहां से सटे गांव में तो 24 से 48 घंटे तक बत्ती गुल रहती है और अधिकारी फोन तक उठाना उचित नहीं समझते समाधान की तो बात ही दूर है इसी से त्रस्त ग्रामीण आने वाले समय में सब स्टेशन का घेराव कर चक्का जाम करेंगे मुख्यालय से ग्राम छतवई में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश शर्मा व कांग्रेस के जिला सचिव कृष्णा नायक के अगुवाई में आने वाले समय में चक्का जाम किया जाएगा और सब स्टेशन का घेराव कर ग्रामीण अपनी आवाज जिले से लेकर प्रदेश तक मे आवाज पहुंचाने का काम करेंगे जिसकी विधिवत पुलिस और प्रशासन के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा इस वृहद आंदोलन में छतवई , बरुका, पिपरिया, निपनिया, रोहनिया, बकेली, कटहरी, जरहा, देवगवा, जरवाही, नरवार, बिजौरी, सहित कई अन्य गांव के लोग शिरकत कर अपनी आवाज रखेंगे।

Related Articles

Back to top button