*हम मजदूर है साहेब, रोज मेहनत करके अपने परिवार का पेट चलाते हैं, मजदूरों ने श्रमनिरीक्षक अनूपपुर से किया फरियाद*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

हम मजदूर है साहेब, रोज मेहनत करके अपने परिवार का पेट चलाते हैं, मजदूरों ने श्रमनिरीक्षक अनूपपुर से किया फरियाद –
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर के साथ तहसील/ब्लॉक जैतहरी से ब्लॉक रिपोर्टर विकास सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/जैतहरी
मोजरबेयर पावर प्लांट जैतहरी जिला अनूपपुर के बैलर नंबर एक एवं दो में रिपेयरिंग का कार्य मार्च एवं अप्रैल 2021 में काम करने वाले ठेका मजदूरों का मजदूरी भुगतान आज तक नहीं किया गया है। बैलर के रिपेयरिंग का कार्य का ठेका प्रसीसियन नामक ठेकेदार को ठेका दिया गया था। कोविड प्रोटोकॉल के दरम्यान मजदूरों का जीने को लाले पडे हुए थे। चहुंओर त्राहिमाम मचा हुआ था, किन्तु मुनाफाखोर ठेकेदार के हृदय में उन मजदूरों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिखाई दिया जिन मजदूरों के मेहनत के बदौलत राजशाही सुख सुविधा भोगते हैं और न प्रमुख सेवायोजक के हैसियत से मोजरबेयर पावर प्लांट के प्रबंधन जानकारी लेने की जरूरत महसूस किया कि काम किये मजदूरों का मजदूरी भुगतान हुआ है कि नहीं। अंततः मजदूर बिवश होकर मजदूर श्रीमान श्रमपदाधिकारी, श्रम उप संभाग जिला अनूपपुर के पास फरियाद करने पहुंचे। जहां पर ठेकेदार प्रसीसियन के साईड इन्चार्ज देबाशीष आखुली मौजूद थे। श्रम निरीक्षण महोदया ने मजदूरों का शिकायत पर तत्काल भुगतान करवाये जाने के लिए निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मोजरबेयर पावर प्लांट जैतहरी जिला अनूपपुर के प्रबंधन के गैरजिम्मेदाराना हरकतों के वजह से न तो समय से मजदूरों को मजदूरी मिल पाती है और न ही खातेदारों को समय पर डेयरी लाभांश, पेंशन, और नाहीं भत्ता का भुगतान हो पा रहा है। अभी भी खातेदारों का डेयरी लाभांश,पेंशन भत्ता, का भुगतान मार्च 2021 से नही किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए मांग किया है कि मजदूरों के मजदूरी के साथ साथ, पेंशन, डेयरी लाभांश, एवं भत्ता का भुगतान हेतु अतिशीध्र कार्रवाई किया जाए।