*सीईओ जिला पंचायत ने टीकाकरण के पश्चात् लोगो ने अन्य लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु ली शपथ*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीईओ जिला पंचायत ने टीकाकरण के पश्चात् लोगो ने अन्य लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु ली शपथ
संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल / दिन मगंलवार दिनांक 22 जून 2021 को जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान के अंतर्गत वैक्सीनेशन सेंटर पैलवाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने एवं लोगों में उससे लड़ने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु अभियान में टीकाकरण कराने के पश्चात लोगो ने अपने छूटे हुए परिवार के अन्य सदस्यों, रिश्तेदारों तथा पड़ोसी सहित अन्य चिर-परिचितों को टीकाकरण लगवाने हेतु संकल्प लिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत में संकल्प दिलाते हुए कहा कि संकल्प लेता हूं कि टीकाकरण के पश्चात् अपने घर के छूटे हुए सदस्यों,सगे संबंधियों, रिश्तेदारो, चिर-परिचितों को भी टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करूगा तथा उन्हें टीकाकरण के फायदें की भी जानकारी दूंगा।