*कोतवाली पुलिस टीम ने डकैती की योजना बनाने वाले पाॅच आरोपियों को किया गिरफ्तार*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*सिंगरौली(बैढन)* गनियारी स्थित नोइन्ट्री गेट के पास डकैती की योजना बनाते पांच शातिर आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने 16-17 जून की दरम्यानी रात को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बालाजी पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे थे।
एक आरोपी द्वारा बताया गया कि उसने गनियारी स्थित एक घर से लगभग 42हजार रूपये चोरी की है। जिसका माल भी बरामद हो गया है। पकड़े गये आरोपियों में दो आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी कई प्रकरण पंजीबद्ध है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17/06/21 को रात्रि थाना प्रभारी वैढन अरुण पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गनियारी नोइन्ट्री गेट के पास कचरा प्लाण्ट के बाउण्ड्री के पीछे वाले दीवार के पास 4-5 बदमाश डकैती डालने के योजना बनाने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय द्वारा तीन टीमों का गठन कर रवाना किया गया। मुखबिर के बताये स्थान पर पहुची टीम द्वारा घेराबन्दी कर साहिल सिंह पिता चन्द्रभान सिंह उम्र 22 वर्ष सा0 गनिकवा थाना लौर जिला रीवा हाल मुकाम दुर्गा कालोनी वैढन, सहजाद सिद्धीकी पिता स्व0 मो0 इब्राहिम उम्र 25 वर्ष सा0 इण्डिया मार्ट के सामने वैढन, शारदा पिता रामा सोनी उम्र 20 वर्ष सा0 गनियारी, रमेश पिता नन्दलाल यादव उम्र 20 वर्ष सा0 गनियारी, बेद प्रकाश साह पिता श्यासुन्दर साह उम्र 22 वर्ष सा0 गनियारी थाना वैढन मिले तथा इनके पास से दो अदद बका, एक अदद लोहे की राड, एक अदद सब्बल, 02 प्लास्टिक टार्च हेक्सा ब्लेड एवं बीडी माचिस बरामद हुआ।
पूछताछ पर बताये की हम लोग आज रात बालाजी पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे पूछताछ में आरोपी रमेश पिता नन्दलाल यादव, सतेन्द्र कुमार साह पिता कुन्दलाल के द्वारा बताया गया कि पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा पिता राजमणी विश्वकर्मा, सा0 गनियारी के घर से टीव्ही, कम्पयूटर सेट कीमती 42000 रुपये की चोरी करने बात स्वीकार किये जिनके विरुद्ध थाना वैढन मे अपराध धारा 457, 380 भादवि का तथा समस्त आरोपियों के खिलाफ थाना वैढन मे अपराध कमांक 727/2021 धारा 399, 402 भादवि 25 बी आर्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये आरोपियों में आरोपी रामा सोनी व सहजाद सिद्धीकी आदतन अपराधी है जिनके विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्ग दर्शन मे कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय द्वारा संपन्न की गयी।
कार्यवाही में मुख्य रूप से उनि पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि पप्पू सिंह, डी0आर0 सिंह, प्रआर अरुण पटेल, पंकज सिंह, प्रवीण सिंह, श्यामसुन्दर, राजीव रावत आर महेश पटेल, दिलीप धाकड़, धमेन्द्र, रामनाथ सिंह, जितेन्द्र सेंगर एवं मनीष शुक्ला की महत्तवपूर्ण भूमिका रही
जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ राम मनोज शाह की रिपोर्ट