*नगर सेवा अभियान के अंतर्गत निरंतर किया जा रहा साफ-सफाई का कार्य*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

नगर सेवा अभियान के अंतर्गत निरंतर किया जा रहा साफ-सफाई का कार्
शहडोल / दिन रविवार दिनांक 13 जून 2021 को कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग के तीनों जिलों में नगर सेवा अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत शहडोल जिले के नगर सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद खांड( बाणसागर) शनिवार को प्रातः 7:00 बजे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खांड , परियोजना चिकित्सालय ,थाना परिसर बाणसागर मैग्नेटाइजेशन का कार्य कराया गया इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 13 मे सेंनेटाइजेसन कराया गया एवं समस्त वार्ड में नाली की सफाई, गाजर घास की कटाई करा कर कचड़ा उठाया गया
वार्ड में नालियों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया इसके साथ ही वार्ड में 08 नग खराब स्ट्रीट लाइट को बदला गया एवं वार्ड क्रमांक 12 में हैंडपंप की रिपेयरिंग कर चालू किया गया।इसी प्रकार अनूपपुर जिले के नगर परिषद जैतहरी में दिन रविवार को नगर सेवा अभियान के अंतगर्त वार्ड क्रमांक 12 रहवासी क्षेत्र में भ्रमण कर आम जन से संपर्क कर जनशिकायत का अवलोकन कर शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया, वार्ड में निर्मित नालियों की साफ सफाई/मलवा निकासी कार्य, ट्रेक्टर ट्राली से कचड़ा/मलवा उठाव कार्य, तत्पश्चात कीटनाशक छिड़काव का कार्य कराया गया। इसी प्रकार उमरिया जिले में भी नगर सेवा अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई कराया जा रहा है। यह अभियान 15 जून 2021 तक सतत रूप से जारी रहेगा।