*शहीद प्रदीप द्विवेदी स्मृति कोविड केयर सेंटर का एडीजी एवं कलेक्टर ने फीता काटकर किया गया शुभारंभ*
जिला शहडोल मध्य-प्रदेश

शहीद प्रदीप द्विवेदी स्मृति कोविड केयर सेंटर का एडीजी एवं कलेक्टर ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए यह कोविड केयर सेंटर वरदान – एडीजी
आयुष चिकित्सक सहित दो पैरामेडिकल स्टाफ करेंगे कोविड केयर सेंटर में मरीजों की देखभाल- कलेक्टर
शहडोल / दिन गुरुवार दिनांक 27 मई 2021 को पुलिस लाइन शहडोल में शहीद प्रदीप द्विवेदी स्मृति कोविड केयर सेंटर पुलिस लाइन शहडोल में 20 ऑक्सीजनयुक्त बेड अस्पताल का फीता काटकर शुभारंभ एडीजी शहडोल रेंज जी० जनार्दन, कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान एडीजी जनार्दन ने कहा कि जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवार के लिए यह कोविड केयर सेंटर वरदान है, तो उनके लिए संजीवनी का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का यह सामूहिक प्रयास उल्लेखनीय तथा अनुकरणीय है।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने जिले के पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल के सामूहिक प्रयासों से दिवंगत नगर निरीक्षक श्री प्रदीप द्विवेदी के स्मृति में यह 20 बिस्तरीय ऑक्सीजन सपोर्ट कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। इसमें 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही आयुष चिकित्सक एवं दो पैरामेडिकल स्टाफ नियमित इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की देखभाल करेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर एक एंबुलेंस भी कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के सुचारू चिकित्सा हेतु सुलभ कराई गई है जो आवश्यकता अनुसार के अनुसार कोविड़ केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर एडीजी एवं कलेक्टर ने पुलिस अस्पताल में आयोजित टीकाकरण सत्र का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान वैक्सीनेशन स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान एडीजी को अवगत कराया गया कि 28 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन अभी तक हो चुका है।
इस दौरान एडीजी एवं कलेक्टर ने जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी जो कोविड-19 महामारी से ठीक हो चुके हैं उनके और उनके परिवार की पुनः जांच के लिए आयोजित शिविर का अवलोकन किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी, दिवंगत नगर निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी की पत्नी मंजू द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मेघ सिंह सागर, जिला आयुष अधिकारी डॉ० शशि प्रभा पांडेय, सिविल सर्जन डॉ० जी.एस. परिहार, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी संजीव कुल्हारे, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक व्ही०ड़ी० पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, डीएसपी सोनाली गुप्ता, रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोले सहित पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




