*छतीसगढ महासमुंद वन्यप्राणी का शिकार करते आरोपी गिरफ्तार*
जिला कोरिया छत्तीसगढ़

छतीसगढ महासमुंद वन्यप्राणी का शिकार करते आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद जिले मे वन्यप्राणी का शिकार थमने का नाम नही ले रहा है । इसी कडी मे वन परिक्षेत्र पिथौरा के वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मोहंदा मे कुछ लोग खेत मे करंट लगा कर जंगली सुअर का शिकार किये है । सूचना पर वन अमला ग्राम मोहंदा पहुंचा तो कक्ष क्रमांक 17 से लगे खेत मे एक छोपडी दिखी जहां कुछ लोग सुअर को काट रहे थे । उसके बाद वन अमले ने ग्राम मोहंदा के कुमार सिंह , सन्तराम ठाकुर, नेहरु साहू , गेंद राम ध्रुव , लोकनाथ यादव, लालू प्रसाद यादव को जंगली सुअर के मांस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया । पकडे गये आरोपियो से वन अमले ने लगभग 50 किलो सुअर का मांस ,कत्तल ,तार ,खूंटी आदि जब्त कर इन आरोपियो पर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम1972 की धारा 9,39,50,51 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है । गौरतलब है कि शिकार किया गया जंगली सुअर नर है । जिसे इन लोगो ने खेत मे तार बिछाकर उसमे 11 केव्ही का विद्युत प्रभावित कर शिकार किये है ।