*बाउंड्रीवाॅल से गिरने पर युवक गंभीर,उपचार के दौरान हुई मौत*
थाना कोतमा जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

बाउंड्रीवाॅल से गिरने पर युवक गंभीर,उपचार के दौरान मौत
अनूपपुर / कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगवां निवासी 25 वर्षीय मोटू भरिया पिता वीरन भरिया की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक के पिता वीरने भरिया ने बताया कि बीते दिन रविवार 18 अप्रैल की सुबह मोटू भरिया शराब के नशे में अपने घर के पास बने बाउण्ड्रीवाॅल में लेटा था, जिसके बाद वह अपने खेत चला गया था और शाम को वापस घर आने पर मोटू भरिया नीचे गिरा पड़ा था, जहां उसकी हालत देख उसे तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिसके बाद दो दिनो तक उसका उपचार चला और 20 अप्रैल की सुबह उसकी मौत हो गई। जहां अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
वहीं आशंका जताई जा रही है कि बाउण्ड्रीवाॅल से गिरने के कारण उसे अंदरूनी चोट आई थी, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई हैं ।