*अवैध शराब के ठिकाने पर आबकारी अमले का छापा,,!!* *भारी मात्रा में शराब बरामद दो अवैध कारोबारी पकड़े गए,,!!*
सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश

*अवैध शराब के ठिकाने पर आबकारी अमले का छापा,,!!*
*भारी मात्रा में शराब बरामद दो अवैध कारोबारी पकड़े गए,,!!*
सिंगरौली जिला से ब्यूरो चीफ राम मनोज शाह की रिपोर्ट
*सिंगरौली* (बैढ़न) मेन रोड कचनी में चल रहे अवैध शराब के ठिकाने पर छापा मारते हुए आबकारी अमले ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्त में लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया है
कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी आरएन व्यास के मार्गदर्शन में अबैध मदिरा बिक्रय एवं संग़हण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सहायक आबकारी अधिकारी आर एल साहू के नेतृत्व में छापा डालकर राम बली शाह एक्स मोबाइल सेंटर निवासी कचनी के यहाँ से 12 बोतल किंग फिशर बियर एवम 31 कैन 5000 एम एल किंग फिशर बियर एवम अंग्रेजी शराब बरामद किया वहीं पुष्पराज सिंह भदौरिया निवसी रीवा हाल मकाम वैढ़न के पास से 12 हजार 765 रुपये कीमती 09 पाव आरएस व्हिस्की 04 पाव आईबी व्हिस्की 10 पाव everyday गोल्ड व्हिस्की जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क) एवम 36( अ)के तहत प्रकरण बनाये गये।
इस कार्रवाई में श्वेता सिंह उ.नि.,आरक्षक भास्कर दत्त राल्ही बहादुर सिंह गोंड,आलोक सिंह चौहान तथा नगर सैनिक शामिल रहे।




