*जिला अस्पताल में लगा है गंदगी का अंबार, जिम्मेदार नहीं निभा पा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी जनता को स्वच्छ रहने के लिए दते सलाह*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

अस्पताल में गंदगी का अंबार, बेखबर जिम्मेदार
जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
वेंकटनगर / जिले के अंतिम छोर वेंकटनगर में स्वच्छ भारत मिशन दम तोड़ रहा है, अस्पताल में चारो तरफ गंदगी फैली हुई है वो देखी जा सकती है, अस्पताल के सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च होते हैं इसके बाद भी यहां यह स्थिति है। लेकिन हालात जस के तस हैं, चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था बदहाल है, अस्पताल के वार्ड और बरामदे के बाहर गंदगी फैली है, कभी-कभी वार्ड और बरामदे में कूड़े का ढेर लगाकर छोड़ दिया जाता है, अस्पताल में चार सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं, इसके बाद भी सफाई नहीं होना जिम्मेदारों की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है, अस्पताल के दवाई वितरण केन्द्र के ठीक सामने ही कूड़े का ढेर लगा है जिससे बदबू तक आ रही लेकिन उसकी उसकी ओर ध्यान देने वाला कोई नही है।
महिला प्रसाधन में गये तो बहुत ही चैकाने वाला मामला सामने निकल कर आया है, जिसमें महिला प्रसाधन में राजश्री, गुटका, जली हुई बीडी (सिगरेट) के ढेर एवं माचिस मिला है, तो साफ तौर पर अस्पताल प्रबंधन पर प्रश्न उठता है की आखिर महिला प्रसाधन में किसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया, और महिला तो इस तरह की हरकत करेंगी नही एवं इतना ही नही बल्की पुरुष प्रसाधन के बाहर बगल की खिड़की के बागल में शराब की बोतल भी पडी़ मिली है, आखिर अस्पताल में किसने किया ऐसा काम….?
अब देखना यह होगा की क्या जिले में बैठे अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते है
जहां मर्जी खड़ी कर देते हैं बाइक
अस्पताल के मुख्य गेट में अक्सर लोग अपनी बाइक व फोर व्हीलर खड़ी कर देते हैं, जबकि साफ तौर पर लिखा की वाहन यहां न खड़ा करे जिसे अस्पताल प्रबंध न खुद रौद रहा है, अंधेर नगरी और चौपट राजा वाला हाल है, जब अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी का यही हाल रहा तो बाहर से आए लोग क्या करेंगें।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट