*महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े डकैती के आरोपी अंततः गिरफ्तार आभूषण नगदी सहित करीब 60 लाख का सामान बरामद*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*दिनांक 05/04/21*
*खबर मध्यप्रदेश/सिंगरौली की*
*महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े डकैती के आरोपी अंततः गिरफ्तार,,!!*
*आभूषण नगदी सहित करीब 60 लाख का सामान बरामद,,!!*
*विंध्यनगर पुलिस कि सक्रियता से उड़ीसा से पकड़े गए डकैती के आरोपी,,!!*
*सिंगरौली* (बैढ़न) एनसीएल जयंत परियोजना कॉलोनी के एक आवास में घुसकर महिला का हाथ पैर बांध कर दिनदहाड़े लूट डकैती कि वारदात करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने उड़ीसा से अंततः धर दबोचा है
सोमवार सायं पुलिस कंट्रोल रूम में घटना का खुलासा करते हुए एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए विंध्यनगर पीआई राघवेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई जिसमें सीरे से शुक्ष्म पड़ताल करते हुए तत्काल धारा 452,392,342 का मामला दर्ज कर पड़ताल करते हुए एक टीम पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा पहुंची जहां से तीनों आरोपियों अनिल मेहरा निवासी राजेश मिश्रा विष्णु सोना निवासी पदमपुर बरगढ़ उड़ीसा को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया
एसपी श्री सिंह ने बताया कि फरियादी सुदिप्ता मेहेर एवं आरोपी गण आपस में रिश्तेदार हैं तथा लेनदेन का विवाद चल रहा था इसी बीच आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से जयंत पहुंचकर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे
एएसपी अनिल सोनकर एवं सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में की गई इस कार्रवाई में करीब 850 ग्राम सोना 500 ग्राम चांदी 16 लाख 35 हजार नगदी सहित करीब 60 लाख कीमती सामान बरामद करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहां न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है
इस कार्रवाई में टीआई अरुण पांडे यूपी सिंह एसआई जितेंद्र सिंह एमपी तिवारी एएसआई के पी सिंह अमित द्विवेदी उमेश द्विवेदी जीवेंद्र मिश्रा त्रिवेणी पाल राजबहोर तिवारी प्र.आ. जानकी तिवारी अमरजीत पाल आनंद पटेल पंकज सिंह जगत द्विवेदी अभिमन्यु द्विवेदी आरक्षक शिवम सिंह जीतेंद्र सिंगर कमल अजय प्रकाश प्रताप विजय खरे शुभम वर्मा दीपक परस्ते शामिल रहे