*कलेक्टर सिंगरौली ने किया चितरंगी क्षेत्र का औचक निरिक्षण*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

!!*कलेक्टर सिंगरौली ने किया चितरंगी क्षेत्र का औचक निरिक्षण*!!
!!*सिंगरौली(चितरंगी):-!!*आज विकासखंड चितरंगी में जिला कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीणा का विजिट हुआ। और कई शासकीय संस्थानों का किया गया औचक निरीक्षण सबसे पहले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी मे पहुंच कर शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों की जानकारी लेते हुए कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जायजा लिया गया*!!
!!*आंगनवाड़ी केंद्र चितरंगी क्रमांक दो का भी किया निरीक्षण*!!
!!*फिर एनआरएलएम द्वारा संचालित सिलाई सेंटर पहुंच कर महिला स्व सहायता समूह द्वारा गणवेश निर्मित करती महिलाओं का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि महिलाओं की मजदूरी हर 15 दिन में भुगतान किया जाए और सिले हुए गणवेशो को वितरण किया जाए*!!
!!*इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी का निरीक्षण किया गया और वैक्सीनेशन की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया*!!
!!*निरीक्षण दौरान उपस्थित रहे जिला पंचायत सीईओ सिंगरौली साकेत मालवीय उपखंड अधिकारी चितरंगी नीलेश शर्मा तहसीलदार चितरंगी कुनाल राउत मुख्य कार्यपालन अधिकारी चितरंगी शुलाभ सिंह पुसाम एसडीओ मनरेगा संतोष कोल बीईओ बुद्धिसेन मांझी बीआरसीसी चितरंगी फूलचंद वैश्य परियोजना प्रबंधक संसार सिंह आदि कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे*!!