*कबाड़ियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, टीआई सहित दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

कबाड़ियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, टीआई सहित दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल
पुलिस सुरक्षा अब सवालों में, क्या है हकीकत और क्या है फसाना
तो क्या कबाड़ियों को मिल रहा किसी का शय, पुलिस और जनता कि सुरक्षा पर उठे सवाल
अनूपपुर। कबाड़ियों की घेराबंदी करने गई पुलिस टीम पर कबाड़ चोर गिरोह ने हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें टीआई समेत दो अन्य आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि थाना प्रभारी सुमित कौशिक को अधिकारियों से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि कबाड़ चोर गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं।जिस पर अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद दो पेट्रोलिंग पार्टियां गठित की गई।जिसमें कपिलधारा के समीप पिकअप वाहन को संदिग्ध रूप से जाते देख पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा पीछा किया गया।जहां कपिलधारा रेलवे फाटक बंद होने के कारण पहली पेट्रोलिंग पार्टी वहीं रुक गई तथा आरोपी वहां से निकल गए।दूसरी पेट्रोलिंग पार्टी में थाना प्रभारी सुमित कौशिक मोहरी तिराहे पर घेराबंदी करने के प्रयास में लगे हुए थे।जहां आरोपियों ने पुलिस को देख कर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। और तेज रफ्तार में भागने लगे जिस वजह से वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएम 1924 अनियंत्रित होकर पलट गई। जिन्हें पकड़ने के प्रयास में पुलिस दौड़ी और आरोपियों के द्वारा खुद को बचाने के लिए पुलिस पर हमला कर दिया गया।
टीआई और आरक्षक गंभीर रूप से घायल
आरोपियों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किए जाने से थाना प्रभारी सुमित कौशिक के उंगली तथा दाढ़ी में चोट आई है वही आरक्षक अनुराग सिंह के कंधे पर गंभीर चोट आई है ।
चार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस के द्वारा हथियारों से लैस चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास कबाड़ चोरी से संबंधित औजार थे जो कि बहेराबांध कालरी में घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 353,332,401,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है वहीं दो अन्य आरोपी फरार हैं,जिनकी तलाश की जा रही हैं।
कितना हकीकत कितना फसाना
इस घटना के होने से पुलिस विभाग के सुरक्षा पर सवालिया प्रश्न खड़े हो रहे हैं और नागरिकों और लोगों के जुबान पर सिर्फ यही शब्द है कि स्वयं सुरक्षा करने वाले सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम आदमी का क्या होगा, ऐसे घटना को वारदात दिया गया है कि स्वयं पुलिस कि सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कुछ और ही कहना है। अब सवाल यह है कि इतनी चोटें आई हैं कि पुलिस कर्मियों को जिले के अलावा अन्य स्थान पर उनका उपचार कराया जा रहा है यदि चोट छोटी है तो जिले में भी इलाज कराया जा सकता था। कहीं कुछ और है तो कहीं कुछ और आगे देखना दिलचस्प होगा कि मामला है क्या और सत्यता क्या है।
इनका कहना है
इस घटना के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि ऐसी कोई घटना या वारदात नही हुई है और ना ही किसी प्रकार से गाड़ी पलटने से चोंट आई है, अभी चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं बाकी के दो को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पेट्रोलिंग में जाने पर गिर जाने से चोट आने पर कोई बोले कि कोई जुवा पकड़ने जाए और चोट लग जाए तो उसे अचानक गिरने पर चोट आ जाए तो उसे पेट्रोलिंग के दौरान जुवाड़ी द्वारा हमपर हमला किया गया नहीं बोला जाएगा।
अभिषेक राजन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
देखिए जिला अनूपपुर से
चंद्रभान सिंह राठौर कि खास खबर