*अभाविप ने आयोजित किया “महिला सशक्तिकरण” संगोष्ठी कार्यक्रम,डीएसपी सोनाली गुप्ता रही मुख्य अतिथि*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

अभाविप ने आयोजित किया “महिला सशक्तिकरण” संगोष्ठी कार्यक्रम,डीएसपी सोनाली गुप्ता रही मुख्य अतिथि
शहडोल समाचार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल ने शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में”महिला सशक्तिकरण”पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में शहडोल उप पुलिस अधीक्षक डीएसपी सोनाली गुप्ता व विशिष्ट अतिथि कॉलेज डायरेक्टर डॉ डीके द्विवेदी उपस्थित रहे डीएसपी सोनाली गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए वर्तमान समाज में लड़कियों की बढ़ती से भागता के विषय में बताया साथ ही इस सोशल मीडिया युग में साइबर क्राइम से लड़कियों को किस प्रकार सुरक्षित रहना है इसकी भी चर्चा की व छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित शासकीय योजनाओं को भी बताया विशिष्ट अतिथि डॉ डीके द्विवेदी ने पैरामेडिकल छात्राओं को समाज सेवा कि ओर अच्छे से अच्छा कार्य करने कि प्रेरणा दी।

छात्राओं को आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होने कि बात कही। कार्यक्रम में मंच पर स्वाति चौधरी, दीपिका तोमर, आकृति तोमर, सुभांगी राठौर, नगर मंत्री सौरभ द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालनस्वाति दास ने किया, व आकृति तोमर ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में अभाविप के अरुणेंद्र पांडेय डॉक्टर सिंह मार्को, गोविंद मेश्राम, शिवम वर्मा, उत्कर्ष द्विवेदी, हिमांशु पांडेय, अजय चौरसिया, नेहा गोस्वामी, प्रियंका मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे।
देखिए जिला शहडोल से चंद्रभान सिंह राठौर शहडोल संभाग प्रमुख कि खास रिपोर्ट




