*पदयात्रा का दूसरा दिन ग्राम पंचायत गोरसी में चलाए गये। मिल रही है ब्यापक जन-समर्थन एवं जन सहयोग*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

जैतहरी,
पदयात्रा का दूसरा दिन ग्राम पंचायत गोरसी में चलाए गये। मिल रही है ब्यापक जन-समर्थन एवं जन सहयोग
अनूपपुर/जैतहरी समाचार
किसान विरोधी काला कृषि कानून एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर खासकर मोजर बेयर पावर प्लांट के द्वारा पुनर्वास के शर्तों के मुताबिक प्रभावित खातेदारों अतिक्रमको एवं अन्य काश्तकारों को नौकरी नहीं दिए जाने के विरोध में बस स्टैंड जैतहरी में विगत 20 जनवरी से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल चलाएं जाने के समर्थन में आज दिनांक 6 मार्च 2021 को ग्राम पंचायत गोरसी मे पदयात्रा किया गया । पदयात्रा में ग्रामीणों एवं किसानों के द्वारा व्यापक जनसमर्थन व सहयोग प्राप्त हुआ ।
पदयात्रा में शामिल साथियों ने किसान एवं ग्रामीणों से आगामी 23 मार्च 2021 को किसान महापंचायत बस स्टैंड जैतहरी में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अपील किया ।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष साथी जुगल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि आज क्रमिक भूख हड़ताल में साथी कमलेश चंद्रा साथी जगदीश राठौर साथी सुबे लाल राठौर बैठे हैं ।
देखिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज
जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर शहडोल संभाग प्रमुख के साथ तहसील जैतहरी से विकास सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट