*6 वर्ष के बाद भी नहीं मिल सका बिजुरी नगर के लोगों को नल जल योजना का लाभ*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

6 वर्ष के बाद भी नहीं मिल सका बिजुरी नगर के लोगों को नल जल योजना का लाभ
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
बिजुरी नगर पालिका को विगत 6 वर्ष पूर्व 15 करोड़ 40 लाख की राशि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आवंटित किया गया था नल जल योजना के तहत बिजली नगर वासियों को घर-घर पानी पहुंचाने के लिए किया गया था लेकिन आज दिनांक तक सिर्फ और सिर्फ कुछ ही वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य हुआ और धीरे धीरे कर राशि को हड़प पर आपस में बंदरबांट किया जा रहा है

बिजुरी नगर पालिका के समस्त वार्ड में लाखों रुपये की लागत से नलजल योजना का कार्य चल रहा है लेकिन यह नल जल योजना बस्ती वालों की परेशानी का सबब बन गई है क्योंकि इस योजना पर काम कर रही कंपनी ठेकेदारों द्वारा गली मोहल्लों में पाइप लाइन डालने के लिए विगत 6 वर्ष से काम कर रहे लेकिन स्थिति जसकेतस हैं।

नल जल योजना बनी बिजुरी नगर पालिका के मठाधीशों के लिए कमाई का जरीया
बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत विगत 6 वर्ष से चल रहे नल जल योजना के तहत कई वार्ड में पाईप लाईन विछाने का कार्य तो किया जा रहा लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक बिजुरी नगर पालिका ने यह तय नही कर पाया कि आखिर बिजुरी नगर की जनता को पानी कहा से मिलेगा नलजल योजना के आते ही मठाधीशों के चेहरे खिल उठे उनकी उम्मीदों पर पानी तब फ़िरा जब डोला की पोखरी से आने वाले पानी के लिए किये जा रहे खोदाई कार्य को ग्रामीणों द्वारा बंद करा दिया गया।
वार्ड क्रमांक 13 में बना दो ओभरहैड टैंक लाखों हुए खर्च
नगर पालिका बिजुरी द्वारा परियोजना ने नाम पर वार्ड नं 13 में दो ओवर हेड टैक बनाकर छोड दिया गया जिसमे लाखो रुपए खर्च किये गए साथ ही अब तक आधा अधूरा वार्डो मे पाईप लाइन का विस्तार ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसका भुगतान जिम्मेदार द्वारा किस्तों के आधार पर ठेकेदार को किया जा रहा है
नलजल योजना के तहत नगर पालिका बिजुरी में हर गली और मोहल्ले में पाइप लाइन बिछानी थी जिसके तहत बिजुरी के समस्त वार्ड में कई किलोमीटर तक सड़कों के किनारे खोद पाईप का विस्तार किया गया लेकिन हद तो तब हो गई जब सड़कों को खोदने के बाद पाईप विछाने के बाद भी जिम्मेदार यह तय नहीं कर पा रहे कि आखिर जनता को पानी कहाँ से उपलब्ध होगा।
बिजुरी नगर पालिका में निकाय के पैसों का किया गया दुरुपयोग
नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों द्वारा अभी तक यह तय नहीं कर पा रहे कि आखिर नगर की जनता को देने के लिए पानी कहा से आयेगा मुख्य नगरपालिका अधिकारी बिजुरी द्वारा निकाय के पैसों का भी दुरुपयोग करते हुए कॉलोनियों में पाइप लाइन का विस्तार कर फिजूल खर्च किया गया जबकि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए 15 करोड़ 40 लाख की राशि में भी इस कार्य को किया जा सकता था एक ही वार्ड में 2 टैंक एक बिजुरी थाना परिसर के आगे हैलिपैड के पास नगर व दूसरा कोरज के समीप नगर पालिका के जिम्मेदारों व ठेकेदार की मिलीभगत से शासकीय पैसे का बंटरबाट करने के लिए तैयार कर दिया गया
मगर ओवरहेड टैंक में पानी कहा से आयेगा शायद अगले पंचवर्षीय मे पता चले बिजुरी नगर का दुर्भाग्य है जो जनता को भ्रमित करते हुए कभी केवई तो कभी डोला कर दिया जाता है खैर पाईप लाइन और ओवर हेड टैक का पैसा तो निकल ही रहा है साथ ही नगर पालिका बिजुरी में वर्तमान में पदस्थ लोगो को अच्छा खासा कमीशन भी मिल रहा है ठेकेदार के कर्मचारी अध्यक्ष उपाध्यक्ष मुख्य नगर पालिका अघिकारी का पूरा सेवा सत्कार कर रहे है बाकी नगर की जनता को होने वाली समस्याओं को कौन देखने वाला है।
इनका कहना है
नगर पालिका में निर्माण कार्य चल रहे हैं पाइपलाइन बिछ रही लेकिन निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति पर है नगरपालिका में पानी की समस्या है जिसको नगर पालिका द्वारा जल्द पूर्ण किया जाना चाहिए।
लवकुश शुक्ला
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनूपपुर
इनका कहना है
वर्तमान में नगरपालिका के जिम्मेदारो की लापरवाही के कारण आज दिनांक तक समस्त वार्ड में पाइप लाइन का विस्तार ना हो सका व नल जल योजना के तहत आवंटित हुई राशि का भी भवन किया जा रहा है।
दीपक कुमार शर्मा
सांसद प्रतिनिधि बिजुरी
इनका कहना है
मुख्यमंत्री जी द्वारा नल जल योजना के तहत 15 करोड़ 40 लाख की राशि बिजुरी नगर पालिका को आवंटित किया गया था इसके बाद भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा निकाय के पैसों का भी बंदरबांट किया गया व 6 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक नल जल योजना का लाभ बिजुरी नगर जनता को ना मिल सका।
बृजेश कुमार साहनी
पूर्व पार्षद बिजुरी वार्ड क्रमांक 4




