*पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस के बढ़ते दामों को लेकर सतना के युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, गाना गाकर और थाली बजाकर किया महंगाई का विरोध*
जिला सतना मध्य प्रदेश

*पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस के बढ़ते दामों को लेकर सतना के युवाओं का अनोखा प्रदर्शन, गाना गाकर और थाली बजाकर किया महंगाई का विरोध*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*सतना :-* पेट्रोल डीजल एवं घरेलू एलपीजी गैस के बढ़ते दामों को लेकर सभी जगह आक्रोश है और सभी देशवासी इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।महंगाई की इस मार को सभी लोग अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु सतना के युवकों ने इस विरोध का एक अनूठा प्रदर्शन किया है।
सतना के युवकों ने सतना सर्किट हाउस चौराहे में दोपहिया वाहन स्कूटी का शव बनाकर लिटा दिया और सिलेंडर की गलों पर फूलों का हार चढ़ा कर गाना गा गा के विरोध का प्रदर्शन किया।
युवकों ने इसके माध्यम से संदेश दिया कि किस प्रकार से महंगाई के बढ़ने के कारण यह आम चीजें आम आदमी के लिए कितनी मुश्किल बढ़ा रहे हैं और दैनिक जीवन में इनका उपयोग निरंतर बना रहता है और महंगाई होने से सभी लोगों के जीवन में उथल-पुथल मच गई है।




