*सीएम हेल्पलाइन लंबित प्रकरणो के निराकरण के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न लंबित प्रकरणों को त्वरित कराएं निराकरण-सीएमएचओ*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

*सीएम हेल्पलाइन लंबित प्रकरणो के निराकरण के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न लंबित प्रकरणों को त्वरित कराएं निराकरण-सीएमएचओ*
*शहडोल 17 फरवरी 2021 -*
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आईपीपी-6 सभागार में स्वास्थ्य संस्थाओं के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन की संयुक्त समीक्षा बैठक सीएम हेल्पलाइन लंबित प्रकरणो के निराकरण के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम.एस. सागर द्वारा आयोजित की गई।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रभारी लिपिक ने बताया कि 16 फरवरी 2021 तक विकासखण्ड ब्यौहारी में कुल 41 प्रकरण लंबित है, जिसमें लेवल-1 पर 24 , लेवल-2 पर 8, लेवल-3 पर 9, विकासखण्ड जयसिंहनगर में कुल 21 प्रकरण लंबित है, जिसमें लेवल-1 पर 08 , लेवल-2 पर 1, लेवल-3 में 8 , लेवल-4 में 04, विकासखण्ड गोहपारू में कुल 03 प्रकरण लंबित है, जिसमें लेवल-1 पर 01 , लेवल-3 में 3, विकासखण्ड बुढ़ार में कुल 13 प्रकरण लंबित है, जिसमें लेवल-1 पर 02 , लेवल-2 में 4 , लेवल-4 में 02, विकासखण्ड सोहागपुर में कुल 07 प्रकरण लंबित है, जिसमें लेवल-1 पर 01 , लेवल-3 पर 05, लेवल-3 पर 05, लेवल-4 पर 01 जिला अस्पताल में कुल 39 प्रकरण लंबित है, जिसमें लेवल-1 पर 08 , लेवल-2 पर 1, लेवल-3 पर 16, लेवल-04 पर 14 अर्थात जिले में कुल 124 प्रकरण लंबित है। जिसमें लेवल-1 पर 49, लेवल-2 पर 14, लेवल-3 पर 40 एवं लेवल-4 पर 21 प्रकरण लंबित है।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला लोक सेवा प्रबंधक श्री अवनीश दुबे ने संस्थावार एवं लेवलवार सीएम हेल्पलाइन लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। श्री दुबे ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को यह प्रयास किया जाएं कि लेवल-1 पर ही समस्याओं को निराकृत किया जाए तथा कोई भी प्रकरण अनुउत्तरित न रहे और तथ्यपूर्ण एवं औचित्यपूर्ण समाधान लिखा जाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन लंबित प्रकरणों की समीक्षा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान एवं कमिश्नर एवं कलेक्टर द्वारा सतत की जा रही है। अतः हमे गंभीरता पूर्वक समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना आवश्यक है। किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता एवं लावरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी ने विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डाॅ0 जी.एस.परिहार, जिला लोक सेवा प्रबंधक श्री अवनीश दुबे एवं जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी लिपिक श्री संतोष सिंह एवं डैम सहित अन्य संबंधित चिकित्सकीय अधिकारी उपस्थित थे।
*जिला – शहडोल से देखिए चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट*