*जिला अनुपपुर रेत ठेकेदार केजी डेवलपर्स ने जिले मे मचाई खुली लूट, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सांसद, कलेक्टर कोे सौंपा ज्ञापन*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*रेत ठेकेदार केजी डेवलपर्स ने जिले मे मचाई खुली लूट, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सांसद, कलेक्टर कोे सौंपा ज्ञापन*
*दो दिवस मे निर्धारित दर पर राॅयल्टी न मिलने पर ट्रक एसोसिएसन उतरेंगे हड़ताल पर*
*शहडोल संभाग से रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि रिपोर्ट*
*अनूपपुर समाचार -*
अनूपपुर। जिला अंतर्गत रेत खदान का ठेका केजी डेवलपर्स के संचालक आशीष खर्या को क्लस्टर टेंडर के माध्यम से मिला है। तब से अनूपपुर जिलेे मे रेत के ठेकेदारों ने संचालित खदानों मे लूट मचा रखी है। कहने को तो केजी डेवलपर्स के कर्मचारियों के देख रेख मे खदान चल रही है। सही मायने मे अगर देखा जाये तो भिण्ड मुरैना छतरपुर से आये ठेकेदारों के कर्मचारियों ने काम संभाल रहे है। अनूपपुर जिले के ट्रक एसोसिएसन संघ ने सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह एवं अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को ज्ञापन देकर यह अवगत कराया है कि रेत ठेकेदार द्वारा निर्धारित दर पर रेत की राॅयल्टी का पैसा न लेकर 4 से 5 गुना मालवाहक मोटर मालिकों से वसूल किया जा रहा है, जिसकी षिकायत पूर्व मे भी शासन प्रशासन से की जाती रही है किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई है जिससे अनूपपुर जिले के ट्रक एसोेसिएसन संघ परेशान होकर ज्ञापन सौंपतेे हुये सांसद हिमाद्री सिंह को अवगत कराया कि निर्धारित राॅयल्टी 214.00 रुपये है, लेकिन रेत ठेकेदार द्वारा निर्धारित राॅयल्टी से 4 से 5 गुना ज्यादा मोटर मालिकों से जबरन वसूला जा रहा है। आये दिन रेत का रेट बढ़ा दिया जाता है, जिससे मोटरमालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेत खदान चालू करते समय केजी डेवलपर्स के जीएम विजय पाण्डे ने मोटर मालिकों से बैठक कर रेट का निर्धारण लोक निर्माण विभाग राजेन्द्रग्राम के विश्राम गृह मे करते हुये शासकीय निर्धारित दर पर देने की बात कही, तब मोटरमालिकों द्वारा अपने वाहन अनूपपुर रेत खदान भेजकर रेत का परिवहन चालू किया गया। रेत परिवहन कर पुष्पराजगढ़ सहित समूचे जिले मे परिवहन कर्ता द्वारा बेचा जाता है। रेत की आपूर्ति का यह एक मात्र माध्यम है। इन परिस्थितियों मे बढ़़ रहे आये दिन रेत की दर से वाहन मालिको ही नही खरीददारों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यहां यह बात उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि अनूपपुर जिला अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला है। यहां पर शासकीय एवं हितग्राही मूलक कार्यो का संचालन बहुतायात मात्रा मे कराया जाता है जैसे पीएम आवास निर्माण, शौचालय निर्माण, सी.सी. रोड, स्टापडेम, पुलिया निर्माण एवं भवन निर्माण सहित अन्य कार्यो मे रेत की उपयोगिता आवस्यक होती है। रेत ठेकेदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक पैसा मोटर मालिकों से वसूले जाने का सीधा प्रभाव हितग्राही मूलक, शासकीय एवं व्यक्तिगत कार्यो पर लागत बढ़ने के रुप मे पड़ता है। रेत की निर्धारित राॅयल्टी 214.00 रुपये की जगह 800 से 1000 रुपये की दर से मोटरमालिकों से राॅयल्टी के नाम पर वसूला जाता है जो कि नियम विरुद्ध है जिले के समस्त रेत परिवहन कर्ताओं ने सांसद एवं कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि अगर रेत ठेकेदार से 2 दिवस के अंदर रेत राॅयल्टी का निर्धारण तय मापदण्डों के अनुसार नही कराया गया तो ट्रक एसोसिएसन के लोग अपना मालवाहक वाहन खडे़ कर हड़ताल मे बैठ जायेगें जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी।
*इनका कहना है*
मैं कलेक्टर महोदय से बात करुंगी और मोटरमालिकों को निर्धारित दर पर रेत की राॅयल्टी का पैसा लिया जाये जिससे रेत परिवहन मे मोटरमालिकों को कोई परेषानी न आये और हितग्राही मूलक एवं शासकीय निर्माण कराये जाने मे एजेंसी को सरलता से रेत उपलब्ध हो।
*सांसद हिमाद्री सिंह*
*संसदीय लोकसभा क्षेत्र शहडोल*
मैं तत्काल खनिज विभाग को पत्र भेजकर इस पर कार्यवाही कराऊंगा।
*कलेक्टर*
*चंद्रमोहन ठाकुर अनूपपुर*