*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 12 जनवरी को दुर्ग जिले के प्रवास पर होगे सम्मिलित*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*ब्रेकिंग खबर*
*छतीसगढ मुख्यमंत्री आज रहेंगे दुर्ग प्रवास पर*
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 12 जनवरी को दुर्ग जिले के प्रवास पर आएंगे। वे नगर निगम भिलाई, रिसाली, जामुल सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल प्रातः 11ः30 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर 11ः55 बजे रिसाली आएंगे।
वे यहां नगर निगम के नवीन कार्यलय भवन का शुभारंभ करेंगे। वे यहां राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टों का वितरण भी करेंगे। दोपहर 1ः05 बजे रिसाली से प्रस्थान कर 1ः20 बजे जामुल आएंगे।
यहां नल-जल योजना का शुभारंभ करने के साथ ही राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टों का वितरण करेंगे। 2ः30 बजे से 3 बजे का बीच जामुल में आरक्षित रहेगा।
दोपहर 3 बजे जामुल से प्रस्थान कर 3ः20 बजे खुर्सीपार आईटीआई ग्राउण्ड आएंगे।यहां अमृत मिशन फेस वन कार्य का शुभारंभ एवं आम सभा को संबोधित करेंगे। यहां से प्रस्थान कर 4ः45 बजे सेक्टर 1 भिलाई आएंगे।
यहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण एवं भिलाई गार्डन का शुभारंभ करेंगे। यहां से 5 बजे सिविक सेेंटर भिलाई पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टों का वितरण करेंगे।यहां से रवाना होकर 5ः40 बजे सेक्टर-5 भिलाई आएंगे।
यहां शहीद गार्डन का लोकार्पण करेंगे। यहां से प्रस्थान कर 6ः30 बजे प्रथम बटालियन आएंगे। यहां नवनिर्मित पुलिस परफारमेंस सेंटर का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां से शाम 07ः00 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट




