Breaking Newsआगराइंदौरउज्जैनगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरदेशराज्यहोम

*स्वास्थ्य विभाग का चौकाने वाला मामला आया सामने – शैलेन्द्र कुमार*

सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य विभाग का चौकाने वाला मामला आया सामने – शैलेन्द्र कुमार

*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़*
*राम मनोज शाह ब्यूरो सिंगरौली*

पिछड़ा-शोषित समाज स्वयं सेवक संघ (PS-5) के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में बीते कई महीनों से ANM द्वारा बराबर शिकायत मिल रही थी कि MR अभियान कई कार्यों का पैसा नही मिला है, जिसके उपरांत काफी मशक्कत करने के बाद जानकारी एकत्रित करने के बाद पता चला कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में बहुत व्यापक पैमाने पर कई मदों का पैसा अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों के खाते में डाल कर वसूली किया गया है।

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार के मामला की जानकारी का खुलासा करने के लिए नोटिस सहित पूरा विवरण एकत्रित किया गया। साथ ही बता दे कि Measles Rubella SIA Operational Cost मद में भी कई लाख का घोटाला सामने आया है जिसमे लेखा प्रबंधक को राशि का बंदरबाट करने के लिए नोटसीट लिखने तक का समय नही मिला जिसमे उन्होंने जिला चिकित्सालय की नोटसीट लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की राशि का आहरण किया गया है साथ ही बीएमओ की मिलीभगत से ऐसे कर्मचारी अपनी मूल पदस्थापना पर ज्वाइन न कर किसी अन्य जगह पर कार्य कराया जा रहा है जो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के आखों में सीधा धूल झोंका गया फिर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसी अनियमितता पर कोई कार्यवाही नही की गई। बीएमओ एवं अतिरिक्त प्रभार में लेखा प्रबंधक द्वारा मिलीभगत कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खुटार में करोड़ों का लेन- देन अपने अधीनस्थ पदस्थ कर्मचारियों के खाते में डाल कर ही किया गया। अगर ऐसे ही कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में रहे तो आम लोगों सहित कर्मचारियों का जीना दुश्वार हो जाएगा साथ ही शासन के योजनाओं का बंदरबांट किया जाता रहेगा। मैं स्वास्थ्य विभाग उच्च अधिकारियों से मांग करता हूँ कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही करको पद से पृथक किया जाय एवं सभी मदों की पूरी राशि वसूली की जाय साथ ही संलिप्त सभी अधिकारी कर्मचारियों पर FIR दर्ज कराया जाए अन्यथा हम सामाजिक कार्यकर्ता साक्ष्य न्यायालय जाने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button