भारत दिनभर ज्योतिष बताने के बहाने महिला से ठगी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भारत दिनभर
ज्योतिष बताने के बहाने महिला से ठगी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना कुठला पुलिस की तेजी से मोबाइल बरामद — CCTV से आरोपियों की तलाश
कटनी। कुठला पन्ना मोड़ के आज शाम एक महिला के साथ ठगी की ऐसी वारदात हुई जिसने आसपास के लोगों को भी चौंका दिया।
अपने परिचित के घर जा रहीं उषा श्रीवास्तव को रास्ते में दो युवक मिले। दोनों ने बड़े भरोसे के साथ खुद को ज्योतिष बताकर उनका भविष्य बताने की बात कही। सहज भाव से बात करती महिला को दोनों युवकों ने कुछ ही मिनटों में अपने जाल में फंसा लिया।
कहानी सुनाते-सुनाते दोनों ठगों ने चालाकी से महिला का मोबाइल, जेवर और बैग में रखी नकदी अपने कब्जे में ले ली। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती, दोनों वहां से तेजी से गायब हो गए।
घटना से घबराई महिला तुरंत थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा को पूरी जानकारी दी।
मामला सुनते ही थाना प्रभारी ने तुरंत एसआई प्रतीक्षा सिंह चंदेल, एसआई सौरभ सोनी और पुलिस टीम को कार्रवाई में लगाया। टीम में शामिल आरक्षक अजय यादव और रामेश्वर सिंह ने सबसे पहले महिला के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करना शुरू की।
शुरुआत में लोकेशन स्टेशन मुड़वारा मिली, लेकिन ठग लगातार मोबाइल लेकर अलग-अलग दिशा में घूमते रहे जिससे लोकेशन बार–बार बदलती रही।
इसके बावजूद पुलिस की टीम बिना रुके एक-एक लोकेशन पर पहुंचती रही।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम को सफलता तब मिली जब मोबाइल की अंतिम लोकेशन मिशन चौक ओवरब्रिज के पास मिली।
मौके पर पहुंचने पर मोबाइल पुल के ऊपर पड़ा मिला। अनुमान है कि पुलिस की बढ़ती सक्रियता देख आरोपी मोबाइल वहीं फेंककर फरार हो गए।
थाना कुठला पुलिस की तेजी और तकनीकी दक्षता की विशेष सराहना की जा रही है। बदलती लोकेशन के बावजूद समय रहते मोबाइल बरामद कर लेना पुलिस की तत्परता का प्रमाण है।
फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है,
ताकि दोनों आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जा सके।




