Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला कलेक्टर ने ढीमरखेड़ा के ग्रामों में बीएलओ कार्यों का किया औचक निरीक्षण

जिला कटनी मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने ढीमरखेड़ा के ग्रामों में बीएलओ कार्यों का किया औचक निरीक्षण

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

कटनी / कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने शनिवार को विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पान उमरिया, बिहरिया और ठिर्री पहुँचकर विधानसभा क्षेत्र बड़वारा में चल रहे निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से प्रगति संबंधी जानकारी ली और ग्रामीणों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।
उमरियापान के झंडा बाजार में कलेक्टर ने मतदान केंद्र क्रमांक 180 के बीएलओ सुभाषचंद्र गुप्ता को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

मतदान केंद्र क्रमांक 182 के बीएलओ सुदामा दुबे और जुबेदा बी को बीएलओ ऐप में विवरण डिजिटाइज करते हुए पाया गया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ सुपरवाइजर दिलीप वाजपेयी भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री तिवारी ने मतदान केंद्र क्रमांक 183 के बीएलओ रामनारायण पटेल, केंद्र क्रमांक 187 के बीएलओ शिव कुमार मरावी तथा केंद्र क्रमांक 211 के बीएलओ श्रवण पटेल से गाँव में पहुँचकर अब तक हुए कार्यों की प्रगति जानी।
इसके पश्चात ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ एसआईआर कार्य में तत्परता से जुटें। उन्होंने आवश्यकतानुसार बीएलओ के सहयोग के लिए पटवारी, सचिव और जीआरएस की भी मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण
कलेक्टर श्री तिवारी ने ग्राम पंचायत बिहरिया स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अनमोल पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के पंजीयन और यूविन एप पर टीकाकरण से संबंधित आँकड़ों का अवलोकन किया।

इस दौरान सीएचओ दीपक कुमार रजक और प्रभारी स्वेता मल्होत्रा द्वारा बताया गया कि हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती है।

सरपंच छवि गौतम ने आरोग्य मंदिर से ग्रामीणों को प्राप्त हो रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी।

कलेक्टर की बच्चों से बातचीत
निरीक्षण के पश्चात बाहर निकलते समय कलेक्टर को हैंडपंप के पास तीन बच्चे नहाते हुए दिखे। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई और स्कूल जाने के बारे में बातचीत की। बच्चों—अनुराग (कक्षा 4), पवन सिंह ठाकुर और धनराज सिंह (दोनों कक्षा 6)—ने बताया कि वे एकीकृत माध्यमिक शाला बिहरिया में अध्ययनरत हैं।

कलेक्टर ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

नवांकुर संस्था ने जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई भगवान बिरसा मुंडा जयंती

मध्य प्रदेश जिला कटनी / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 3 पहाड़ी के आदर्श ग्राम बंडा में रविवार को नवांकुर संस्था साध्वी जन कल्याण समिति के संयोजन से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई गई।

इस आयोजन में ग्राम विकास प्रोस्पेक्टर समृद्धि बंडा का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक श्री बालमुकुंद मिश्र ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और जनसेवा के आदर्शों पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा उपस्थित ग्रामीणों से राष्ट्रहित में समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष साध्वी निगम द्वारा किया गया।

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बंडा के अध्यक्ष हीरामणि हल्दकार, समिति लखापतेरी के अध्यक्ष विजय कुशवाहा, शारदा साहू, विक्रम यादव, अमरीन खान, हीरालाल रजक, शिवम तंतुवाय सहित ग्रामीणजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button