दद्दा धाम में निकली शोभा यात्रा, धर्मगुरुओं व फिल्म कलाकारों का हुआ आगमन।
जिला कटनी मध्य प्रदेश

दद्दा धाम में निकली शोभा यात्रा, धर्मगुरुओं व फिल्म कलाकारों का हुआ आगमन।
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
दिनांक : 11/11/2025
वी ओ
दद्दा धाम में चल रहे शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कार्यक्रमों का सिलसिला अनवरत जारी है, इसी कड़ी में आज दद्दाजी के विग्रह रूप की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,

जिसमें विख्यात धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य जी महाराज सहित फिल्म कलाकार आशुतोष राणा, फिल्म एक्ट्रेस रेणुका सहाणे, टी वी सीरियल सी आई डी से डेव्यू करने वाले फिल्म कलाकार अभय शुक्ला अपने प्रोड्यूसर तेजस भाई पटेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस शोभा यात्रा को इंटरनेशनल श्याम बैंड पार्टी की धुनों ने समां बांध दिया।
आने वाले 3 दिनों में इंद्रेश जी महाराज, पुंडरीक जी महाराज, चित्र विचित्र, निकुंज कामरा सहित तमाम संतो, कलाकारों, गायकों एवं राजनैतिक हस्तियों के पहुंचने की संभावना है।

हमारे संवाददाता ने इन कलाकारों से बात की।
बाइट्स वीडियो




