चित्रकूट दीपावली मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब हनुमान धारा में मंगलवार को भक्तों की अभूतपूर्व भीड़
जिला सतना मध्य प्रदेश

चित्रकूट दीपावली मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब हनुमान धारा में मंगलवार को भक्तों की अभूतपूर्व भीड़
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश के सतना जिले स्थित भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में दीपावली महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को आस्था और श्रद्धा की अभूतपूर्व लहर उमड़ पड़ी। विशेष रूप से हनुमान धारा में आज सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।
मंगलवार होने के कारण बजरंगबली के भक्तों में धार्मिक उत्साह देखते ही बन रहा है। चारों ओर “जय श्रीराम” और “बजरंगबली की जय” के घोष के साथ पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।
स्थानीय प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और भक्तों को सहज दर्शन कराने के लिए सुरक्षा व व्यवस्थाओं को और मजबूत किया है।
मेला प्रांगण में दीपों की जगमगाहट, भजन-कीर्तन, धार्मिक झांकियों और पारंपरिक व्यंजनों की दुकानों के बीच श्रद्धालुओं का जनसागर हर ओर दिखाई दे रहा है।
आसपास के जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों से भी दर्शनार्थी बड़ी संख्या में चित्रकूट पहुंचे हैं।
श्रद्धालुओं का कहना है कि दीपावली के पावन अवसर पर चित्रकूट में दर्शन का सौभाग्य मिलना स्वयं में परम पुण्य का कार्य है।
हनुमान धारा में आज तिल रखने भर की जगह नहीं बची और श्रद्धालुओं की कतारें पहाड़ी की ओर लगातार बढ़ती जा रही हैं।
आस्था और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर यह नजारा चित्रकूट की धार्मिक महिमा और दीपावली पर्व की सांस्कृतिक गरिमा का अद्भुत प्रमाण प्रस्तुत कर रहा है।