Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना निशातपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सोना चांदी चोरी करने वाले चोरों को पहुंचा सलाखों के पीछे

जिला भोपाल मध्य प्रदेश

थाना निशातपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,सोना चांदी चोरी करने वाले चोरों को पहुंचा सलाखों के पीछे

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला भोपाल के अंतर्गत थाना निशातपुरा पुलिस की कार्यवाही, चोरी गये जेवर 3 किलो 330 ग्राम सोना कीमती लगभग 3 करोड 40 लाख रूपये चांदी के जेवर 803 ग्राम कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये तथा नगदी 4 लाख 50 हजार जप्त , कुल मशरूका 3 करोड 45 लाख 70 हजार रू लगभग , 2 आरोपी गिरफ्तार*

थाना निशातपुरा भोपाल में दिनांक- 7/10/25 को न्यू श्री महावीर आदर्श ज्वलर्स की दुकान रिसालदार कालोनी छोला मंदिर के संचालक श्री राम बाबू राठौर पिता छोटेलाल राठौर उम्र- 46 साल निवासी- म.न. 53 श्री विनायक वैली कालोनी साई के पास भोपाल नें आकर रिपोर्ट किया कि मै शहर शहर मे फेरी लगाकर सोने चांदी के आभूषण बेचने का काम करता हुँ , दिनांक 06.10.25 को सुबह करीबन 10/00 से 11/00 बजे की बात होगी कि अपनी दुकान से आभूषणों का बैग लेकर अपनी पंच कार MP04 YA 3202 से बीना जिला सागर गया था

लेकिन वहाँ बारिश अधिक होने से बिक्री नही हुई तो मै आभूषणो से भरा बैग लेकर भोपाल आ गया , रात मे लगभग 11.00 बजे भानपुर स्थित एक ढाबे पर खाना पीना खाकर कार में शराब पी और घर के लिये निकला रास्ते मे चक्कर आने लगा तो मै बेस्ट प्राईस के सामने करोंद मे अपनी गाडी को साईड मे खडी करके ड्रायवरी सीट पर लेट गया , जब सुबह मे लगभग 04.00 बजे नींद खुली तो देखा कि मेरा सोने के आभूषणों से भरा बैग गाडी मे नही था , फरियादी की रिपोर्ट पर थाना निशातपुरा भोपाल में अप.क्र- 850/25 धारा 303(2) बी एन एस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।

अपराध अनुसंधान के दौरान फरियादी से की गई पूछताछ के आधार पर चोरी गये सोने के जेवर का वजन लगभग सवा तीन किलो , चांदी के जेवर 800 ग्राम लगभग , कीमती सवा 3 करोड रूपये लगभग तथा नगद 4 लाख 50 हजार का होना पाया गया ।

उक्त गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारीगण को तत्काल दी गई । प्रकरण की गंभीरता के देखते हुये पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-4 भोपाल मयूर खण्डेलवाल , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोन-4 श्री मलकीत सिंह , सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना निशातपुरा, गांधी नगर , छोला मंदिर के संयुक्त स्टाफ की टीम तैयार की गई । घटना के सबंध में अज्ञात आरोपी की सूचना देने पर 10 हजार रूपये इनाम की उदधोषणा भी की गई ।

प्रकरण के आरोपियो की तलाश में लगी टीम द्वारा टीम द्वारा सतत् परिश्रम कर घटनास्थल के सीसीटीव्ही केमरो की फुटेज देखी गई , स्थानी.य मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । प्रकरण में प्राप्त फुटेज तथा तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर संदेही लोगो के भागने के रूट पर लगे लगभग 100 से ज्यादा सीसीटीव्ही केमरो के फुटेज देख गये तथा संदेहियो की तलाश कर पहचान स्थापित कर संदेही हरीश यादव, दीपक को शिव नगर कालोनी छोला मंदिर क्षेत्र से से , जिन्हे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई तो संदेहियो ने फरियादी की कार से सोने चांदी के जेवर का बैग चोरी करना स्वीकार किये । जिनसे की गई पूछताछ के आधार पर चोरी गया मशरूका आरोपी हरीश यादव के किराये के घर शिव नगर कालोनी छोला मंदिर क्षेत्र से बरामदगी की है । आरोपीगण को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।

आरोपीगण के नाम पता –
1- हरीश यादव पिता कमल सिंह यादव उम्र- 25 साल निवासी- शिव
नगर कालोनी छोला भोपाल , व्यवसाय – सवारी आटो चालक
2- दीपक सूर्यवंशी पिता मुन्नालाल सूर्यवंशी उम्र- 26 साल निवासी- गीता नगर
छोला भोपाल, व्यवसाय- फ्रेब्रिकेशन कार्य

तरीका वारदात- आरोपी हरीश यादव और दीपक रात के समय आटो से निकलते है और ऐसे लोगो को टारगेट करते है, जो रोड के किनारे नशे में सो जाते है । आरोपीगण ऐसे लोगो की जेबो तथा सामान को टटोल कर रूपये पैसे , मोबाईल , मंहंगे सामान चोरी कर लेते है , जिन्हे थोडा बहुत पैसा मिल जाता है, जिसका पैसे या सामान चोरी होता वो भी चोरी की कोई रिपोर्ट नही करते थे । इसलिये आरोपीगण ऐसे कार्य करते रहते है । घटना दिनांक को भी आरोपीगण ने फरियादी को कारण मे नशे की हालत मे सोते पाये जाने पर पास मे रखा बैग चोरी कर ले गये । बेग मे रखा सोने चांदी के जेवरो को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे थे उसके पूर्व ही गिरफ्तार कर लिये गये है । आरोपीगण का पूर्व आपराधिक इतिहास आरोपीगण के पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी होना ज्ञात हुआ है । आरोपीगण से पूछताछ जारी है ।

आपराधिक रिकार्ड आरोपी हरीश यादव
क्र अप.क्र धारा थाना
1 738/15 294,323,506,34 भादवि छोला मंदिर
2 457/16 457/380 भादवि छोला मंदिर
3 459/18 294,323,506,34 भादवि छोला मंदिर
4 402/22 34(2) भादवि छोला मंदिर

आरोपी दीपक सूर्यवंशी
क्र अप.क्र धारा थाना
1 297/19 294,323,506,34 भादवि छोला मंदिर
2 280/22 294,323,327, 506,34 भादवि छोला मंदिर
3 9/25 14/15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम छोला मंदिर
4 783/19 25 आर्म्स एक्ट छोला मंदिर
5 632/20 294,323,506 भादवि छोला मंदिर
6 41/20 294,323,506,341 भादवि छोला मंदिर
7 498/21 294,323,506 भादवि छोला मंदिर

उक्त कार्यवाही में थाना निशातपुरा / गांधी नगर / छोला मंदिर की टीम इंचार्ज थाना प्रभारी उनि एम. डी अहिरवार , उनि कमलेश चौहान, उनि राजेन्द्र सोलंकी, प्र.आर. मोहन श्रेष्ठ , प्र.आर. अभिषेक सिंह (जोन-4 साईबर सेल), आर. 1346 मधु सूदन सिंह , आर. 1532 जितेन्द्र सिंकरवार , आर. भरत शर्मा , आर मुकेश गुर्जर , आर राजेन्द्र मीणा , महिला आर संजूल राजपूत की टीम द्वारा सतत् परिश्रम कर प्रकरण के आरोपी तथा चोरी गये मशरूका की बरामदगी करने में सराहनीय भूमिका रही है ।

जप्त जेवर की सूची
क्र जप्त आभूषण की सूची संख्या वजन
1 सोने की जेंटस अंगूठी 51 नग, 140 ग्राम
2 लेडिस पेंडल सोने 68 नग 169 ग्राम
3 लेडिस पेंडल सोना 41 नग 26.400 मिली ग्राम
4 चपडी दाना सोना 54 नग 226 ग्राम
5 कुंदा पेंडिल छोटे बडे सोने 167 नग 189 ग्राम
6 पत्ती पेंडल सोना 80 नग 61 ग्राम
7 लेडिस पेंडल 41 नग 96 ग्राम
8 लेडिस पेंडल 46 नग 99 ग्राम
9 पेडिंल 56 नग 43 ग्राम
10 झुमकी 21 जोडी नग 147 ग्राम
11 झुमकी कान 36 नग 103 ग्राम
12 कान के टाप्स 73 जोड (146नग) 152.240 ग्राम
13 कान के टाप्स 230 नग 223.38 ग्राम
14 गले के हार 10 नग 92.350 ग्राम
15 जेंटस अंगूठी 14 नग 29.780 ग्राम
16 लेडिस रिंग 90 नग 131.590 ग्राम
17 हाय 325 नग 128.160 ग्राम
18 कान की बाली 246 नग 135.380 ग्राम
19 चपडी गाला 17 नग 113.960 ग्राम
20 मंगलसूत्र दाने – 51.910 ग्राम
21 पाईप दाने छोटे बडे मंगलसूत्र – 158.930 ग्राम
22 कान की छोटी नथ , लोग – 102.010 ग्राम
23 कान के टाप्स एवं बाली 134 नग 147.830 ग्राम
24 एक छोटा एक बडा मंगलसूत्र 2 नग 39.390 ग्राम
25 दो माला मोटे गुरिया की पपडी माली – 44.090ग्राम
26 नथ मय टेग मोती के 46.860 ग्राम
27 सोने के नाक कान गले की बेंदी अन्य विविध आभूषण 136.40 ग्राम
28 चांदी 15 जोडी कडे दो ब्रेसलेट , दो गले की चैन , हाथ का कडा

Related Articles

Back to top button