जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की खास बैठक
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की खास बैठक
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
हिट-एंड-रन, वन अधिकार पट्टा एवं सीमा विवाद जैसे मुद्दों पर हुई विस्तृत समीक्षा
मध्य प्रदेश जिला सतना
जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में बुधवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन, सतना के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिले से जुड़े कई महत्वपूर्ण राजस्व मामलों पर चर्चा की गई और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रमुख रूप से हिट-एंड-रन मामलों, वन अधिकार पट्टों, वन एवं राजस्व भूमि विवाद, सीमा विवाद तथा सिविल केस विथ जीपी एवं एजीपी के प्रकरणों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के शीघ्र और पारदर्शी निराकरण के निर्देश दिए, ताकि आमजन को समय पर न्याय और सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर डीएफओ श्री मयंक चांदीवाल, नगर निगम आयुक्त श्री शेर सिंह मीना, अपर कलेक्टर श्री विकास सिंह, एसडीएम श्री महिपाल सिंह, श्री राहुल सिलाडिया, श्री आर.एन. खरे, श्री जितेंद्र वर्मा, श्री एल.आर. जांगड़े, श्री सोमेश द्विवेदी सहित जिले के अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि जनहित से जुड़े प्रकरणों में अनावश्यक विलंब न किया जाए और सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर समयबद्ध ढंग से रिपोर्ट प्रस्तुत करें।




