मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में गणेश विसर्जन एवं व्यवस्थाओं को लेकर लाइव के माध्यम से कलेक्टरों को दिए निर्देश
जिला भोपाल मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में गणेश विसर्जन एवं व्यवस्थाओं को लेकर लाइव के माध्यम से कलेक्टरों को दिए निर्देश
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
बारिश और गणेश विसर्जन को लेकर कलेक्टरों व पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मंत्रालय स्थित स्टेट सिचुएशन रूम से प्रदेश में हो रही वर्षा की स्थिति और अनंत चतुर्दशी पर होने वाले गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के प्रमुख जिलों — उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, ग्वालियर और भोपाल — के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों से सीधे संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो,
इसके लिए सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई और बिजली-पानी की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था न हो।
डॉ. यादव ने जोर देकर कहा कि धार्मिक आस्था और परंपरा का सम्मान करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है साथ ही प्रशासनिक स्तर पर अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी-तालाबों में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीमों को मुस्तैद रखा जाए तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और चिकित्सा दल की तैनाती की जाए।
मुख्यमंत्री ने उज्जैन और इंदौर के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए कि चूंकि यहां विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं,
इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल और यातायात नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
भोपाल और ग्वालियर में उन्होंने बिजली और प्रकाश व्यवस्था पर जोर दिया, वहीं जबलपुर और रतलाम में बारिश की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुख्ता तैयारियां करने को कहा।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अमला पूरी तत्परता के साथ कार्य करे और यह सुनिश्चित करे कि श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का उत्सव शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो।