जिला कटनी को मिला देश का सबसे लंबा रेल फ्लाईओवर, 130 किमी की गति से दौड़ी मालगाड़ी, ट्रायल सफल
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी को मिला देश का सबसे लंबा रेल फ्लाईओवर, 130 किमी की गति से दौड़ी मालगाड़ी, ट्रायल सफल
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है
बिलासपुर-बीना रेल मार्ग पर लगभग 1800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ग्रेड सेपरेटर प्रोजेक्ट देश का सबसे लंबा रेल्वे फ्लाईओवर अब बनकर लगभग तैयार हो गया है।
शुक्रवार को रेल्वे ने इस फ्लाईओवर पर पहली बार कोयला से लोड मालगाड़ी का ट्रायल रन कराया। दोपहर 12:30 बजे 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती मालगाड़ी जैसे ही नव-निर्मित फ्लाईओवर से निकली, तो दृश्य देखने लायक था।
रेलवे ने इसका वीडियो ड्रोन कैमरे में कैद कर देशभर में साझा किया।
जानकारी के मुताबिक, कटनी में बन रहा यह फ्लाईओवर 34 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड वायडक्ट है। इसमें 15.85 किलोमीटर अप लाइन और 17.52 किलोमीटर डाउन लाइन बनाई जा रही है।

अप लाइन का काम पूरा कर लिया गया है और मालगाड़ियों का सफल ट्रायल भी हो चुका है, जबकि डाउन लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है।
अब तक बिलासपुर और सिंगरौली की ओर से आने वाली मालगाड़ियों को कटनी जंक्शन, न्यू कटनी जंक्शन और मुड़वारा स्टेशन से होकर गुजरना पड़ता था। इस कारण मालगाड़ियों को स्टेशन यार्ड में प्रवेश करना पड़ता था,
जिससे समय की बर्बादी के साथ यात्री ट्रेनों के संचालन में भी दिक्कत आती थी।

लेकिन अब यह ग्रेड सेपरेटर सीधे मालगाड़ियों को स्टेशनों के ऊपर से निकाल देगा, जिससे वे बिना रुके बीना रेल लाइन से जुड़ सकेंगी।
रेल्वे अधिकारियों का कहना है कि यह फ्लाईओवर मालगाड़ियों के लिए एक तरह से बाईपास का काम करेगा।




