कुम्हारी पंचायत में सरपंच का पति अपना (गुनाह-छुपाने) एवं जीत हासिल करने के लिए (पानी-सप्लाई) की शिकायत पर खेल रहा है (राजनीति) का खेल (प्रशासनिक-अधिकारियों) को गुमराह
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

कुम्हारी पंचायत में सरपंच का पति अपना (गुनाह-छुपाने) एवं जीत हासिल करने के लिए (पानी-सप्लाई) की शिकायत पर खेल रहा है (राजनीति) का खेल
(पढ़िए पूरा मामला)
मध्य प्रदेश मैहर जिला जनपद पंचायत अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में (सरपंच) प्रमिला देवी पटेल के पति शंकर दयाल पटेल के द्वारा की जा रही है खुलेआम मनमानी कई दिनों से बंद नल जल योजना की सप्लाई पर सरपंच के पति को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई तो राजेश साहू को सरपंच के पति ने जवाब दिया की पानी पीना है तो अपना मुंह बंद करके रखो
इसके बाद (पंचायत-सचिव) बुद्धसेन पाठक जी को पानी की सप्लाई को लेकर शिकायत की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि जनता पहले बिल भर इसके बाद नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई को चालू करवाया जाएगा
लेकिन ग्राम पंचायत कुम्हारी के माध्यम से पानी के बिल का पैसा देने वाले हितग्राहियों को पंचायत की रसीद नहीं दी जाती ऐसी चर्चाएं कई बार (सरपंच-सचिव) के सामने पंचायत में की गई तो सिर्फ कह देते हैं कि अब रसीद मिलेगी लेकिन आज दिनांक तक कोई दिल की कोई रसीद हितग्राहियों को नहीं दी गई
कुम्हारी पंचायत में नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई चालू करने वाले को एक रजिस्टर लेकर अवैध बिल वसूली करने के लिए हितग्राहियों के पास भेज दिया जाता है वही जनता से बिल की अवैध वसूली कर लेते हैं
लेकिन जनता को कोई पंचायत की रसीद प्रमाणित नहीं दी जाती है
इसीलिए अब जनता ने कहा पहले पंचायत की रसीद दो इसके बाद बिल देंगे और पानी की सप्लाई चालू करो पूरा टाइमिंग टेबल से जब हम बिल का पैसा देंगे
जनता की कोई गलती नहीं है
अब यदि शिकायत अधिकारियों के पास की जा रही है तो बिल को लेकर सरपंच के पति मुद्दा उठा लेते और हद पार तो तब हो गई
जब शिकायत करने वाले राजेश साहू को कांग्रेसी बताकर अपना उल्टा सीधा गुनाह छुपा रहे हैं और जीत हासिल कर रहे हैं
ताकि उच्च अधिकारी एवं राजनीतिक नेता गुमराह में पड़ जाए और हमारा जीत हासिल हो जाए
यदि मान जाए तो जब से पीएचपी विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत कुम्हारी को नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई को हैंडोवर किया है
जब से आज तक जनता अच्छी तरीके से पानी पीने के लिए तरस रही है
पानी की सप्लाई चालू करने की नहीं कोई टाइम है और महीने में 15 दिन किसी महीने में 10 दिन चालू किया जाता है इस तरह के हितग्राहियों को नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई की सुविधा जाती है
अभी तो लगभग दो महीना से पानी की सप्लाई बंद है शिकायत करने पर राजनीतिक खेल रहे हैं सरपंच के पति शिकायत करने वाले राजेश साहू को कांग्रेसी बता रहे हैं
अरे भाई साहब शिकायत पानी की है कोई राजनीति का मुद्दा नहीं है उच्च राजनीतिक अधिकारियों को और प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह हिम्मत करो