जिला कलेक्टर ने कहा महाकौशल विज्ञान मेला से जबलपुर को मिलेगी एक नई पहचान
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश
जिला कलेक्टर ने कहा महाकौशल विज्ञान मेला से जबलपुर को मिलेगी एक नई पहचान
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज महाकौशल विज्ञान मेला के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह और महाकौशल विज्ञान परिषद के अध्यक्ष डॉ. एसपी गौतम, विज्ञान भारती के पदाधिकारी श्री अंकित राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान कहा गया कि विकसित भारत अभियान अंतर्गत महाकौशल क्षेत्र में पहली बार विज्ञान मेला का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है, जो 15 नवम्बर से 18 नवम्बर तक वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में होगा।
इस दौरान ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ व डॉ. सुधीर मिश्रा सहित अन्य वैज्ञानिक मेले में सहभागिता करेंगे।
बैठक में बताया गया कि सभी क्षेत्रों में विज्ञान की उपयोगिता से संबंधित 12 व्याख्यान होंगे और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जायेगा।
इस विज्ञान मेले से भारत में जबलपुर को एक नई पहचान मिलेगी।
मेले में लगभग 150 से ज्यादा विज्ञान से संबंधी स्टॉल रहेंगे, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रूझान उत्पन्न करने में सहायक होंगे।
मेले के दौरान विज्ञान संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
इस दौरान कहा गया कि मेले को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए अभी से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये।
जिससे विज्ञान मेला की गरिमा बनी रहे।