जिले भर में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में दो हजार अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिले भर में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम
ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में दो हजार अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 21 जून 2024/अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के खेल परिसर में सामूहिक योग का आयोजन किया गया।
योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के खेल मैदान में उपस्थित तकरीबन दो हजार लोगों को योग प्रशिक्षक तुषारकांत शात्री द्वारा योगासन, प्राणायाम और व्यायाम करवाए गए।
इस अवसर पर दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव डॉ अभय महाजन, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के डॉ वीके जैन, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।
केंद्रीय जेल सतना में कैदियों ने किया योग
जिले भर में विश्व योग दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। केंद्रीय जेल सतना में भी योग दिवस के अवसर पर जेल के स्टॉफ और कैदियों ने योगाभ्यास किया।
ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर की योगा शिक्षिका आकांक्षा नेमा और अक्षत जैन ने योगाभ्यास कराया।
इस दौरान कोण आसन, कुर्सी आसन मंडूक, तितली, पंचमुद्रा आसन तथा भस्त्रिका प्राणायाम, ओम अर्ह नाद आसन का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डॉ सुधीर जैन, जेल अधीक्षक लीना कोष्टा, सहायक जेल अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
स्व-समूह की दीदियो ने दिया योग को अपनाने का संदेश
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत नागौद अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ग्राम पंचायत चंदकुईया में योगाभ्यास किया।
स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने योगाभ्यास के माध्यम से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।