Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

तेंदूपत्ता तोड़ने वाली महिलाओं को मिली नई जूतियां सरकार की पहल से गरीबों के चेहरे में आई खुशियों की लहर

तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

तेंदूपत्ता तोड़ने वाली महिलाओं को मिली नई जूतियां सरकार की पहल से गरीबों के चेहरे में आई खुशियों की लहर

(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी, भरतपुर विकासखंड अंतर्गत लघु वन उपज सहकारी समिति कुमारपुर में तेंदूपत्ता तोड़ने वाली महिलाओं के लिए एक खास पहल के तहत जूती वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में संचालित है,

जिसमें तेंदूपत्ता तोड़ने वाली सभी महिलाओं को प्रोत्साहन स्वरूप जूती प्रदान की जाती है, ताकि वे जंगलों में पत्ते तोड़ते समय पैरों की सुरक्षा कर सकें।

इस वर्ष मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत *उपवन मंडल जनकपुर में सभी पात्र हितग्राहियों को जूती वितरण का कार्य संपन्न किया गया।

इसी क्रम में लघु वन उपज सहकारी समिति कुमारपुर में महिलाओं ने आकर अपनी नाप के अनुसार जूतियां प्राप्त कीं।

इस अवसर पर महिलाएं काफी खुश नजर आईं और उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना की।

कार्यक्रम में स्थानीय वन अधिकारियों और समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। उनका कहना था कि तेंदूपत्ता संग्रहण में महिलाओं की मेहनत और योगदान को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि उन्हें काम के दौरान सुविधा और सुरक्षा मिल सके।

Related Articles

Back to top button