जिला कटनी (आर.टी.ओ) की विशेष जांच अभियान के तहत की गई कार्यवाही।
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी (आर.टी.ओ) की विशेष जांच अभियान के तहत की गई कार्यवाही।
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में यातायात विभाग द्वारा परिवहन आयुक्त के निर्देशन तथा कलेक्टर के मार्गदर्शन में वाहनों में उपयुक्त दस्तावेजों की जांच का विशेष अभियान चल रहा है, बीते दिनों भी कई स्कूली एवं निजी यात्री बसों के अलावा अन्य वाहनों पर भी इस तरह की चालानी कार्यवाही की गई है।
वॉइस ओवर वीडियो
इसी अभियान के तहत कल 24 जुलाई को आरटीओ कटनी संतोष पाल के नेतृत्व में विजयराघवगढ़ क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न यात्री वाहनों, माल वाहनों एवं अन्य तरह के वाहनों की जांच की गई,
जिसमें एक यात्री बस क्रमांक GJ16 Y 9329 में पाया गया कि वाहन बिना फिटनेस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र के संचालित किया जा रहा है, इसके अलावा उक्त वाहन में मध्य प्रदेश सरकार का 4 लाख 22 हजार रुपए का कर बकाया है
तत्काल आर टी ओ अधिकारी द्वारा बस की चालानी कार्यवाही करके यात्री बस को विजयराघवगढ़ थाने में पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया ।
आरटीओ अधिकारी द्वारा बताया गया कि वाहन मालिक के द्वारा उक्त सभी दस्तावेजों को परिपूर्ण करके तथा बकाया कर जुर्माने के साथ जमा करने के पश्चात ही बस को पुलिस अभिरक्षा से मुक्त कराया जा सकेगा।
बाइट : संतोष पॉल, आर टी ओ कटनी