गोधौरा पंचायत में जनसेवा शिविर आयोजित, शासकीय योजनाओं की दी गई संपूर्ण जानकारी
जिला भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

गोधौरा पंचायत में जनसेवा शिविर आयोजित, शासकीय योजनाओं की दी गई संपूर्ण जानकारी
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य के एमसीबी जिला अंतर्गत भरतपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत गोधौरा में जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं और सेवाओं से संबंधित जानकारी एवं सहायता प्रदान की गई।
शिविर में राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र जैसी जरूरी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त हो, इसकी प्रक्रिया भी समझाई गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमनती सिंह, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रमा शंकर मिश्रा, तहसीलदार सीओ, तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों की समस्याएं सुनते हुए, उन्हें मौके पर ही समाधान देने का प्रयास किया गया।
शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें सरलता से लाभ पहुंचाना था।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।