सूदखोर के चंगुल में फंसा किसान, 5 लाख के कर्ज के बदले मांगी 30 लाख की रकम
कटनी जिला मध्य प्रदेश

सूदखोर के चंगुल में फंसा किसान, 5 लाख के कर्ज के बदले मांगी 30 लाख की रकम
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
(दिनांक: 18 जून 2025)
मध्य प्रदेश कटनी
जिले में सूदखोरी के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जहां ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले किसान सूदखोरों के जाल में फंसते जा रहे हैं।
सूदखोरी पर सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद कुछ लोग किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला कटनी जिले की डिठवारा पंचायत के ग्राम सहजपुरा निवासी रामानुज प्रताप सिंह के साथ घटित हुआ है। रामानुज को अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसों की जरूरत थी।
इस स्थिति का लाभ उठाते हुए कन्हवारा निवासी सूदखोर गोलू सुहाने ने उसे पांच लाख रुपये कर्ज दिए और बदले में रामानुज की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली, यह वादा करते हुए कि पैसे लौटाने पर वह जमीन वापस कर देगा।
लेकिन जब रामानुज ने पैसा वापस करने की बात की तो गोलू सुहाने ने अपनी मांग बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी और धमकी दी कि जब तक यह रकम नहीं मिलेगी, जमीन वापस नहीं की जाएगी।
इस अन्याय से परेशान होकर रामानुज ने पहले तो स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन वहां से उचित सुनवाई न होने पर
कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और जनसुनवाई में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
निष्कर्ष:
यह मामला न सिर्फ एक किसान के साथ धोखाधड़ी का है
बल्कि यह सूदखोरी के खिलाफ प्रशासनिक सक्रियता की भी परीक्षा है।
अब देखना यह होगा कि पीड़ित किसान को कब और कितना न्याय मिल पाता है।