थाना माधव नगर पुलिस टीम का पैदल मार्च: बाजार व्यवस्था सुधारने को लेकर व्यापारियों को दी समझाइश, चेतावनी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना माधव नगर पुलिस टीम का पैदल मार्च: बाजार व्यवस्था सुधारने को लेकर व्यापारियों को दी समझाइश, चेतावनी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 17 जून 2025।
शहर में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्थित बाजार व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने मंगलवार को अपने पुलिस दल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया।
इस दौरान उन्होंने बाजार में अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराया और दुकानदारों को सड़क पर सामान न फैलाने की समझाइश दी।
थाना प्रभारी श्री चौबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने बाजार क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। सुनसान क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से खड़े युवकों से पूछताछ की गई और उन्हें भविष्य में इस प्रकार के आचरण से बचने की चेतावनी दी गई।
साथ ही दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने और वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करने की हिदायत दी गई।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शांति भंग करने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और गुंडा-तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
इस पैदल मार्च का उद्देश्य न केवल आमजन को सुरक्षा का अहसास कराना था,
बल्कि यह भी संदेश देना था कि पुलिस हर समय जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सजग एवं तत्पर है।