*यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए छात्रों के वापस लौटने से परिजनों ने ली राहत भरी, सांस पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी को बुक देकर किया स्वागत सम्मान*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए छात्रों के वापस लौटने से परिजनों ने ली राहत भरी, सांस पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी को बुक देकर किया स्वागत सम्मान*
(पढ़िए जिला उमरिया से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया
खुशियों की दास्तां
यूक्रेन में फंसे छात्र सागर पहुंचे उमरिया, पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत
उमरिया – यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाने का क्रम जारी है। इसी क्रम में उमरिया जिले के छात्र आज उमरिया वापस लौटे, जो यूक्रेन मे एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे। उनके वापस लौटने पर उनके परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीँ पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, एसडीओपी , नगर निरीक्षक ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया।
जिला उमरिया के लालपुर निवासी सागर मोगरे पिता महेंद्र मोगरे ने बताया कि युक्रेन से सीनियरो एवं दोस्तों के साथ बार्डर तक पहुंचे , जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा रोमनिया से दिल्ली तक फ्लाईट से भिजवाने की व्यवस्था की गई एवं दिल्ली से कटनी तक ट्रेन से आने की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई तथा कटनी से उमरिया आने की व्यवस्था पुलिस प्रषासन उमरिया द्वारा की गई। वापस अपने उमरिया जिले मे लौटने की खुषी सागर के चेहरे पर साफ तौर पर दिखाई दे रही थी।
सागर मोगरे ने बताया कि उमरिया पुलिस प्रशासन द्वारा मेरे यूक्रेन मे फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद परिवार से संपर्क किया गया एवं परिवार से निरंतर संपर्क बनाये रखते हुए उन्हें हर पल की गतिविधि से अवगत कराया गया। यूक्रेन से उमरिया तक आने की व्यवस्था मे जो केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन उमरिया ने मदद की , वह सराहनीय है।
प्रस्तुतकर्ता
गजेंद्र द्विवेदी