जिला पुलिस अधीक्षक ऑफिस के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन अपहरण हत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग (TI) को हटाने की मांग
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला पुलिस अधीक्षक ऑफिस के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन अपहरण हत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग (TI) को हटाने की मांग
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिले में एक पुराने अपहरण और हत्या के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है।
उक्त मामले को लेकर सीधी जिले से करीब 50 से अधिक लोग सोमवार को कटनी एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस जांच एकतरफा हो रही है और कुठला थाना प्रभारी (TI) का उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा। लोगों की मांग है कि जब तक कुठला TI को हटाया नहीं जाएगा, मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।
प्रदर्शन के दौरान SP ऑफिस के सामने जमकर नारेबाजी की गई।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन तेज करेंगे।
अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में कोई टंषठहय प्रशासन क्या निर्णय लेता है और क्या कुठला थाना प्रभारी को जांच से हटाया जाता है या नहीं।
पृष्ठभूमि:
उल्लेखनीय है कि यह मामला सीधी जिले के एक युवक के अपहरण और संदिग्ध हत्या से जुड़ा है,
जिसकी जांच कटनी पुलिस के अधीन है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मामले में कुछ अहम बिंदुओं को नजरअंदाज किया जा रहा है,
जिससे वे न्याय से वंचित हो रहे हैं।