जमथान पंचायत में नीलगिरी की अवैध कटाई पर प्रशासन की सख्ती, लकड़ी सहित दो वाहन जब्त
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत में नीलगिरी की अवैध कटाई पर प्रशासन की सख्ती, लकड़ी सहित दो वाहन जब्त
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी।
विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में शासकीय भूमि पर लगे नीलगिरी के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, अवैध रूप से काटी गई नीलगिरी की लकड़ी को उत्तर प्रदेश ले जाने के प्रयास में लगे दो ट्रकों को तहसीलदार एवं एसडीएम जनकपुर की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया।
यह कार्रवाई ग्रामवासियों के सक्रिय सहयोग से संभव हो सकी।
ग्रामीणों, पंचायत के सरपंच व पंचों के साथ प्रशासन ने नीलगिरी की लकड़ी को ट्रकों सहित जब्त कर थाना जनकपुर को सुपुर्द किया।
जब्त की गई लकड़ी को ग्राम पंचायत की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार, उक्त भूमि सर्वे रकवा क्रमांक 147/1 एवं 39 के मध्य स्थित है, जहां पूर्व में भी दो बार इसी प्रकार की अवैध कटाई की जा चुकी है।
लेकिन इस बार पंचायत व ग्रामीणों की सजगता से तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया।
इस विशेष कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कता की सराहना की जा रही है।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग देते हुए
यह संदेश दिया कि शासकीय संपत्ति की सुरक्षा में वे पूरी तरह जागरूक हैं।