कैमोर में अद्भुत विवाह समारोह, विधायक सहित कई हस्तियों ने दी हार्दिक शुभकामनाएं
तहसील कैमोर जिला कटनी मध्य प्रदेश

कैमोर में अद्भुत विवाह समारोह, विधायक सहित कई हस्तियों ने दी हार्दिक शुभकामनाएं
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी विजयराघवगढ़ (कैमोर)। शर्मा परिवार के वैवाहिक आयोजन ने पूरे नगर में उल्लास का माहौल बना दिया।
बेटे अविषेक शर्मा और शिवानी के विवाह को लेकर माता-पिता अनिल शर्मा, दादा धनीराम शर्मा एवं चाचा अजय (पप्पू) शर्मा ने नगर व आसपास के सभी परिचितों, मित्रों, शुभचिंतकों एवं रिश्तेदारों को आमंत्रित कर भव्य आयोजन किया।
20 अप्रैल को आयोजित तिलक समारोह में क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक विशेष रूप से शामिल हुए। उनकी उपस्थिति से समारोह में उत्साह का वातावरण और भी बढ़ गया।
विधायक का परिवारजनों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत कर आशीर्वाद ग्रहण किया गया।
बताया गया कि अविषेक और शिवानी का शुभ विवाह दिल्ली में 27 अप्रैल को विश्वास स्वरूपम के साथ संपन्न होगा।
इसके लिए 26 अप्रैल को शर्मा परिवार कैमोर निज निवास से बरात लेकर दिल्ली के लिए रवाना होगा।
तीन दिवसीय आयोजन में 20 अप्रैल को तिलक, 25 अप्रैल को हल्दी और “गर्वा नाईट” तथा 26 अप्रैल को शानदार डीजे नाइट का आयोजन किया गया।
रंग-बिरंगी रोशनी, आकर्षक सजावट और सभी अतिथियों की फैंसी पोशाकों ने समारोह को और भी खास बना दिया। बच्चों के लिए भी विशेष खेल-कूद व भोजन व्यवस्था की गई थी।
समारोह के दौरान दादा, पिता और चाचा ने भी अपने-अपने जीवनसाथियों के साथ संगीत की धुनों पर नृत्य कर खुशी साझा की।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कैमोर में ऐसा भव्य और यादगार विवाह आयोजन पहले कभी नहीं देखा गया।